स्‍कूल से बंक मारकर अंधाधुंध दौड़ाई कार, स्कूटी सवार महिला की मौके पर मौत, बेटी अस्‍पताल में कर रही संघर्ष

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 3 अगस्त 2024 (19:54 IST)
पुलिस ने इस हादसे के सिलसिले में भारतीय न्याय संहिता-2023 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने के बाद 17 वर्षीय कार चालक छात्र को हिरासत में ले लिया है। वह इंटरमीडिएट (12 वीं कक्षा) का छात्र है।

पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए आरोपी छात्र के पिता के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उसे (उसके पिता को) भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) रवींद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और जांच से पता चला है कि वह अपने दोस्तों के साथ कार से स्टंट करने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस के मुताबिक कार चला रहे नाबालिग को हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया, जबकि दो लड़कियों सहित तीन अन्य विद्यार्थी मौके से भाग गए। कुमार ने बताया कि बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गये नाबालिग के पिता ने पुलिस के सामने दावा किया कि उनके बेटे ने उनकी जानकारी के बिना कार चलाई थी और वह अपनी बहन को उसके कॉलेज छोड़ने के लिए वाहन लेकर गया था।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि घटना के सीसीटीवी फुटेज में एक तेज रफ्तार एसयूवी कार को सामने से आ रहे स्कूटी में टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है, तब महिला और उसकी बेटी दाईं ओर मुड़ने की कोशिश कर रही थीं। पुलिस के अनुसार इस हादसे में भावना मिश्रा की मौत हो गई है जबकि उसकी मेधावी मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि कार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चल रही थी जिसने स्कूटी को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य कार से जा टकराई।
(भाषा)/ Edited by Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

वक्फ बोर्ड को अब नहीं मिलेंगे 10 करोड़, भाजपा ने किया विरोध, महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया आदेश

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने पर दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

अगला लेख