केजरीवाल के माता-पिता से पूछताछ पर सियासत, क्या बोले भाजपा नेता कपिल मिश्रा?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 23 मई 2024 (11:07 IST)
enquiry with kejriwal parents : दिल्ली पुलिस आज स्वाति मालीवाल पिटाई कांड पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माता पिता से पूछताछ कर सकती है। इस मामले पर दिल्ली की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए उन्हें बेशर्म बेटा करार दिया। ALSO READ: Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले
 
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि बूढ़े मां बाप घर पर थे और आप ड्राइंग रूम में लड़की को पिटवा रहे थे? बहुत बेशर्म बेटे हो। कम से कम बूढ़े मां बाप की शर्म कर लेते। घर में ऐसा पाप क्यों किया?
 
 
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता अतिशी ने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की माता की उम्र 76 साल हैं। उनकी की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले तक वे लंबे समय तक अस्पताल में रहीं। उनके पिता की उम्र 85 साल है।

उन्होंने सवाल किया कि क्या हमारे प्रधानमंत्री इस हद तक गिर गए हैं कि बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि देश के इतिहास में राजनीति कभी इतना नीचे आई है। मुझे पूरा भरोसा है कि आज जिस तरह से अरविंद केजरीवाल और उनके बुजुर्ग और बीमार माता-पिता को प्रताड़ित किया जा रहा है, दिल्ली के लोग अपने वोट से इसका जवाब जरूर देंगे।

इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि पुलिस बृहस्पतिवार को उनके बूढ़े माता-पिता से पूछताछ करने आएगी। उन्होंने पूछताछ का कारण नहीं बताया लेकिन आशंका जताई जा रही है कि दिल्ली पुलिस उनके आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के सिलसिले में आएगी। ALSO READ: मेरे माता-पिता से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस : अरविंद केजरीवाल
 
केजरीवाल ने उनके आवास पर मालीवाल के साथ हुई मारपीट को लेकर पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह मामले में निष्पक्ष जांच चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मामले में न्याय होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला इस समय अदालत में विचाराधीन है और उनकी टिप्पणी से प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। 
 
आप नेताओं ने इस मुद्दे पर भाजपा पर हमला करते हुए सवाल किया है कि क्या उन्हें लगता है कि केजरीवाल के माता-पिता कथित मारपीट में शामिल थे।
 
उल्लेखनीय है कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि जब वह 13 मई को मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर गईं तो केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कुमार को गिरफ्तार कर चुकी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मेरे बुरे वक्त में आपने मुझे बेपनाह प्यार दिया, राहुल गांधी ने वायनाड के लोगों को लिखी इमोशनल चिट्ठी

बिहार के नवादा में CBI टीम पर हमला, UGC-NET पेपर धांधली की जांच के लिए पहुंची थी

जमानत पर रोक के खिलाफ अरविंद केजरीवाल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया है स्टे

Indore : 2 ट्रेनों में टुकड़े-टुकड़े मिली महिला की लाश की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Ayodhya : क्या हल्की बारिश में ढह गई अयोध्या रेलवे स्टेशन की दीवार? आखिर क्या है सच

सभी देखें

नवीनतम

जानिए कौन हैं भर्तृहरि महताब, कब और क्यों थामा था BJP का हाथ?

भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ ली

Petrol Diesel Prices: पेट्रोलियम कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल डीजल के दाम, जानें क्या हैं ताजा कीमतें

क्या कोटा सिस्टम है हज यात्रियों की मौत के पीछे, सऊदी सरकार ने बताई वजह?

लोकसभा अध्यक्ष का पद इतना अहम क्यों है और कैसे होता है चुनाव?

अगला लेख