बड़ी खबर, कश्‍मीर में 24 घंटों में 9 आतंकी ढेर, 1 जवान शहीद

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 5 अप्रैल 2020 (12:12 IST)
जम्‍मू। कश्मीर घाटी में पिछले 24 घंटे में भारतीय सेना ने 9 आतंकियों का सफाया किया है। इनमें से पांच को आज एलओसी पर घुसपैठ करते हुए मार गिराया। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया और दो जख्‍मी हो गए।

शनिवार भी उन चार आतंकियों को कश्‍मीर के भीतर ही ढेर किया गया था जिन्‍होंने 12 दिनों के भीतर चार नागरिकों को मार डाला था।

आज रविवार को आतंकियों का एक दल नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर से घुसपैठ करने की फिराक में था। आतंकियों की मौजूदगी की भनक लगते ही सेना ने मोर्चा संभाला। इसके बाद चली मुठभेड़ में सेना ने पांच आतंकियों को ढेर कर दिया।

 चार आतंकियों को तो शनिवार को सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मार गिराया। यह वही आतंकी थे जिन्होनें पिछले 12 दिनों में चार आम लोगों की हत्या कर दी थी।
इस ऑपरेशन को 4 पैरा स्पेशल फोर्स, 41 आरआर, 57 आरआर, 8 जाट और एसओजी कुपवाड़ा की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। वहीं इस मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। साथ ही दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए ले जाया गया है। उधर, इलाके में तलाशी अभियान चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि अभी इलाके में आतंकी मौजूद हो सकते हैं।

 सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि, आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन अब भी जारी है।

दरअसल पाक सेना के सहयोग से ये आतंकी खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ में लगे थे लेकिन एलओसी पर तैनात जवान खराब मौसम और कठिन हालात की परवाह ना कर आतंकियों के नापाक मंसूबे को फेल कर दिया। भारी बर्फबारी और दुर्गम इलाके होने के बावजूद घायल जवानों को निकालकर सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

5वें चरण में 57.40 फीसदी मतदान, बारामूला में टूटा वोटिंग का रिकॉर्ड, जानें कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट

वाइस प्रेसिडेंट मुखबेर ईरान के अंतरिम राष्ट्रपति बने, भारत में 1 दिन का शोक

भीषण गर्मी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सुस्त रही मतदान की रफ्तार, आदित्य ठाकरे ने निर्वाचन आयोग पर उठाए सवाल

AAP की मुश्किलें बढ़ीं, ED की चार्जशीट में खुलासा अमेरिका, ईरान, यूएई जैसे देशों से मिली करोड़ों की फंडिंग

दिग्विजय सिंह का दावा, I.N.D.I.A. गठबंधन को वैसा ही समर्थन मिल रहा, जैसा 1977 में...

Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

Fresh COVID wave : लोकसभा चुनावों के बीच Coronavirus को लेकर आई डरावनी खबर, KP.1, KP.2 वैरिएंट के मरीज मिलने से हड़कंप

मालीवाल मामले पर बोले LG, केजरीवाल की चुप्पी का राज क्या है?

सिंहस्थ के लिए मंत्रिमंडल समिति का होगा गठन, नमामि क्षिप्रा और इंदौर-उज्जैन फोरलेन का काम शुरु करने के CM ने दिए निर्देश

मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

अगला लेख