शोपिया में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, लश्कर के जिला कमांडर सहित 6 आतंकियों को किया ढेर

सुरेश डुग्गर
रविवार, 25 नवंबर 2018 (08:49 IST)
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने रविवार तड़के 6 और आतंकियों को ठोंक डाला है। पिछले 3 दिनों में सुरक्षाबलों ने 12 आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए सभी आतंकी लश्‍करे तोइबा और हिज्‍बुल मुजाहिदीन के थे। सेना का दावा है कि 3 दिनों में 12 आतंकियों की मौत से आतंकियों की कमर टूट गई है। हालांकि एक खबर के अनुसार जो 12 आतंकी मारे गए हैं, वे पिछले सप्‍ताह श्रीनगर में मीटिंग के लिए एकत्र हुए थे। इसमें लश्कर का जिला कमांडर भी शामिल है।

मुठभेड़ के दौरान एक सैनिक भी शहीद हो गया। मुठभेड़ स्थल से हथियार और हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने आधी रात को क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
 
शोपियां जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां चल रही मुठभेड़ में जवानों ने अब तक 6 आतंकियों को मार गिराया है।
 
शोपियां जिले के कपरान बटागुंड क्षेत्र में सुरक्षा बलों को आतंकियों के छुपे होने की सूचना के बाद जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया था। दोनों ओर से गोलीबारी के बाद शुरू हुई। मुठभेड़ के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। 
 
सूत्रों के अनुसार सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ और सोएसी ने शोपियां के बतागुंड इलाके में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया था। सेना को पता चला था कि इलाके में आतंकी छिपे हैं। जैसे ही सेना के जवान आतंकियों के छिपे होने वाली जगह पर पहुंचे और शिकंजा कसा तो दूसरी तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस झड़प में सेना का एक जवान घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।
 
बीते शुक्रवार को शोपियां में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) समेत 3 लोगों को अगवा कर लिया था। आतंकवादियों ने पिछले हफ्ते दक्षिण कश्मीर में भी सुरक्षा बलों का मुखबिर होने के शक में 2 लोगों की हत्या कर दी थी जबकि 23 नवंबर की सुबह भी बिजबिहेड़ा में 6 आतंकियों को मार डाला गया था जिनमें 12 लाख का इनामी आतंकी दादा भी शामिल था, जो पत्रकार सुजात बुखारी की हत्‍या के मामले में शामिल था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: महाराष्‍ट्र में शुरुआती रुझानों में महायुति गठबंधन आगे

LIVE: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 : दलीय स्थिति

By election results 2024: यूपी उपचुनाव में भाजपा 6 सीटों पर आगे, वायनाड में प्रियंका गांधी को बढ़त

LIVE: महाराष्ट्र में महायुति आगे, झारखंड में कांटे की टक्कर

LIVE: झारखंड में तगड़ी फाइट, तेजी से बदल रहे आंकड़े

अगला लेख