कश्मीर में 5 घंटे तक चली मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, आतंकियों ने की प्रवासी श्रमिक की हत्या

सुरेश डुग्गर
बुधवार, 16 अक्टूबर 2019 (17:42 IST)
जम्मू। कश्मीर में पिछले 24 घंटों में हिंसा की कई वारदातें हुई हैं। आतंकियों ने एक प्रवासी श्रमिक की हत्या कर दी। एक ग्रेनेड हमला भी किया और बदले में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। एक अन्य प्रवासी ट्रक ड्राइवर की हत्या में शामिल 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
 
अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मंगलवार देर रात आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर लिया। बुधवार तड़के आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। पांच घंटे तक चली इस मुठभेड़ में भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। साथ ही अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
 
पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में आतंकी संगठन हिजबुल का कमांडर नासिर चादरु सहित तीन आतंकी मारे गए हैं। अभी पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किए गए हैं। वहीं मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के थे। जिनकी पहचान लश्कर कमांडर नासिर चदरू, जावेद फारूक और आकिब अहमद के रूप में हुई है।
 
इसी बीच दोपहर सवा एक बजे के करीब श्रीनगर के जिला पुलवामा में कुछ आतंकवादियों ने छत्तीसगढ़ के नागरिक, जो वहां श्रमिक का काम करता था, कि गोली मारकर हत्या कर दी है। हालांकि, इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस व सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया हुआ है परंतु अभी तक आतंकवादियों का कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं, श्रमिक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
 
दक्षिणी कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी हमला किया। सोमवार को शोपियां में सेब लाद रहे ट्रक के चालक की हत्या के बाद मंगलवार रात को पुलवामा चौक पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। हालांकि, ग्रेनेड सड़क पर गिरकर फटा नहीं। इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था।
 
इस बीच शोपियां में ट्रक चालक की हत्या के बाद पुलिस ने 15 संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। प्रारंभिक छानबीन में पुलिस को पता चला है कि घटना में चार आतंकी शामिल थे, जिनमें एक के पाकिस्तानी होने का शक है। बताते हैं कि दो आतंकी ट्रक के आगे और दो पीछे थे।
 
घटना में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का हाथ बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ट्रक चालक का शव राजस्थान भेज दिया गया है। ज्ञात हो कि शोपियां जिले के सिंधु सरमाल इलाके में आतंकियों ने सेब लाद रहे राजस्थान नंबर के ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद ट्रक को आग लगा दी। 
आतंकियों ने बगीचे के मालिक की भी पिटाई की थी। चालक की शिनाख्त शरीफ खान के रूप में हुई थी। माना जा रहा है कि आतंकियों ने दहशत फैलाने के लिए हत्या की है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ के दौरान महिला माओवादी ढेर, हथियार और गोला बारूद बरामद

ट्रंप ने जताई पुतिन और जेलेंस्की के रुख के प्रति निराशा, जानें युद्ध समाप्त करने को लेकर क्या कहा

योगी ने दी ईद की बधाई, सद्भाव एवं सामाजिक सौहार्द को सुदृढ़ करने का किया आह्वान

थानेदार संग सौरभ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान का लिपलॉक, AI जनरेटेड वीडियो वायरल, जांच के आदेश

ट्रंप की धमकी को ईरान ने दिखाया ठेंगा, मिसाइलें एक्टिव मोड में, क्या खुलेगा युद्ध का एक और मोर्चा?

अगला लेख