केजरीवाल ने जनवरी में ही कर दी थी मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी की भविष्यवाणी

Webdunia
मंगलवार, 31 मई 2022 (11:12 IST)
दिल्ली | आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार के स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को मनी लॉन्डरिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया। सत्येंद्र जैन पर आरोप है की वो 2015-16 में कोलकाता की एक फर्म के साथ हवाला लेनदेन में शामिल थे। गिरफ्तारी के दो महीने पहले ही जैन तथा उनके परिवार के स्वामित्व वाली 4.81 करोड़ रुपयों की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) द्वारा कुर्क कर लिया गया था। 
 
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गिरफ्तारी के 4 महीने पहले जनवरी में ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी होने वाली है। जनवरी में अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से कहा था कि गुप्त सूत्रों से हम पता चला है कि पंजाब चुनाव से ठीक पहले सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी होने वाली है। पहले भी केंद्र ने इस गिरफ्तारी की योजना बनाई थी तथा जैन के घर ईडी ने छापेमारी भी की थी, लेकिन कुछ नहीं मिला। 
 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सत्येंद्र के खिलाफ 8 साल से एक फर्जी मामला चल रहा है। उन्हें ईडी द्वारा अब तक कई बार बुलाया गया है। ईडी ने कुछ समय के लिए उनका फोन भी बंद करवा दिया था। सोमवार को गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया ने ट्वीट किया कि सत्येंद्र जैन हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के प्रभारी है। भाजपा हिमाचल में बुरी तरह हारने वाली है इसलिए उन्होंने जैन की गिरफ्तारी का आदेश दिया। 
 
उस समय सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार पर हमला भी किया था और कहा था कि मै गिरफ्तार होने के लिए तैयार हूं।
 
केजरीवाल ने कहा कि 2018 में ईडी ने सत्येंद्र जैन को 7 बार तालाब किया, लेकिन उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला। ईडी ने 2019 से अब तक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की थी। मामला बंद होता दिखाई दे रहा था। लेकिन, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों से पहले फिर से मामले को खोल दिया गया। भाजपा ये सब सिर्फ आम आदमी पार्टी की छवि धूमिल करने और हिमाचल प्रदेश में सरकार बनाने के मकसद से कर रही है।  
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख