केजरीवाल का दावा- संसद ने भी माना सुधरी दिल्ली की हवा

Webdunia
रविवार, 5 फ़रवरी 2023 (15:51 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को एक अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि संसद ने भी माना है कि राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए दिल्लीवासियों के निरंतर प्रयास को श्रेय दिया।
 
मुख्यमंत्री ट्वीट कर कहा, 'देश की संसद ने भी माना कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। ये दिल्ली वालों के सतत प्रयासों का नतीजा है। हम यदि ठान लें, तो हर मुश्किल काम संभव है। इसी तरह आने वाले समय में हमें वायु गुणवत्ता में अभी और भी सुधार करना है।'
 
 
उल्लेखनीय है कि साल 2022-23 का आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को संसद में पेश किया गया था। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि ‘अच्छे’, ‘संतोषजनक’ और ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता श्रेणी के दिनों की संख्या 2016 के 108 की तुलना में 2021 में बढ़कर 197 हो गई। ‘खराब’, ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ श्रेणी के दिनों की संख्या 2016 के 246 की तुलना में 2021 में घटकर 168 हो गई।
 
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अब तो सरकार के पास वो कूवत ही नहीं कि वो भारत रत्‍न के बिल्‍ले के लिए रतन टाटा को गर्दन झुकाने के लिए कहे

Who is Shantanu Naidu : कौन हैं शांतनु नायडू, जो साए की तरह रहते थे रतन टाटा के साथ

रतन टाटा ने मुश्किल वक्त में की थी इन खिलाड़ियों की मदद, 4 ने जिताया है वर्ल्ड कप

रतन टाटा को अलविदा कहने आया प्‍यारा दोस्त 'गोवा', पार्थिव देह के पास से हटने को तैयार नहीं, हर कोई फफककर रो पड़ा

बीमार कुत्ते के लिए रतन टाटा ने किंग चार्ल्स को किया था मना, बकिंघम पैलेस में होने था सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

पीएम मोदी ने लाओस में किसे क्या गिफ्ट दिया?

जल्‍लाद ने गाय को भी नहीं छोड़ा, इस हरकत पर पुलिस ने दबोचा

मायावती का बड़ा बयान, BSP अब किसी भी राज्य में क्षेत्रीय दलों से नहीं करेगी गठबंधन

जेशोरेश्वरी काली मंदिर से चोरी हुआ मुकुट, पीएम मोदी ने किया था गिफ्‍ट

हरियाणा चुनाव में जीत से उत्साहित नड्डा ने कहा, पार्टी महाराष्ट्र और झारखंड में भी जीत हासिल करेगी

अगला लेख