Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केरल में Corona Virus का कहर, 2800 लोग निगरानी में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kerala
, गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (22:28 IST)
तिरूअनंतपुरम। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते केरल में 2800 से अधिक लोगों को निगरानी में रखा गया है तथा राज्य में इसका कोई नया मामला सामने नहीं आया है। देश में इस वायरस के तीन पॉजिटिव नतीजे केरल के त्रिशूर, अलाप्पुझा और कासरगोड से सामने आ चुके हैं।
 
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि कम से कम 2826 लोगों को निगरानी में रखा जा रहा है। इनमें से 2743 को घरों में ही अलग थलग रखा गया है जबकि 83 को विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्डो में रखा गया है। अस्पतालों में निगरानी में रखे गए लोगों में तीन विदेशी नागरिक भी हैं। कम से कम 263 लोगों के नमूनों की जांच में उनमें इस वायरस के हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं।
 
इस बीच, मुंबई से मिली खबरों के अनुसार, यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चीन से लौटने के बाद तीन सप्ताह में 14 हजार से ज्यादा यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई है और इस समय चार लोगों को निगरानी में रखा गया है।
 
निगरानी में रखे गए चार लोगों में से तीन नागपुर के सरकारी मेडिकल कालेज और अस्पताल में तथा चौथे व्यक्ति को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ को महंगा पड़ा बयान, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस