जो अपने पिता-चाचा का नहीं हुआ वह बुआ का कैसे होगा : केशव प्रसाद मौर्य

अवनीश कुमार
शनिवार, 24 मार्च 2018 (22:53 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में इस समय आरोप-प्रत्यारोप का दौर राजनीतिक पार्टियों के बीच जारी है। अभी कुछ घंटे पहले ही बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने प्रेस वार्ता कर जमकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला तो उसी हमले का जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी का पक्ष रखने के लिए उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने लखनऊ के भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती को जमकर हमला बोला।

उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा और बसपा का गठबंधन नहीं ठग बंधन है। वे यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जो अखिलेश अपने पिता और चाचा के नहीं हुए वे अपनी बुआ मायावती के कैसे हो सकते है। मैं बसपा सुप्रीमो से पूछना चाहता हूं कि गेस्ट हाउस कांड में दूसरे आरोपियों को लेकर उनकी क्या राय है।

चलो माना कि गेस्ट हाउस कांड मे अखिलेश सक्रिय नहीं थे, बाकी नेता तो थे। मैं मायावतीजी से जाना चाहता हूं कि अखिलेश की सरकार में जिन महापुरुषों का अपमान हुआ है उसके बारे में क्या कहेंगी। अब और जनता से कितना सबक लेंगे। उत्तर प्रदेश की जनता ने पहले तो लोकसभा में आप को जीरो दिया और रही सही कसर राज्यसभा में ही पूरी हो गई। वहां पर भी आपको जीरो मिला। उन्होंने कहा कि शायद बहुजन समाज पार्टी भूल गई कि यह वही समाजवादी पार्टी है जिसने अंबेडकर को भू-माफिया कहा था।

उन्होंने कहा कि मायावती अपनी बौखलाहट को शांत रखें, क्योंकि बाबा साहब के विचारों को भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ा रही है।  इसका जीता-जागता उदाहरण यह है कि प्रदेश की जनता ने 2014 में रिकॉर्ड तोड़ 73 लोकसभा सीटें भारतीय जनता पार्टी को दें और फिर विधानसभा के चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ 312 सीटें और बची-खुची कसर हमने राज्यसभा की 9 सीटें जीत कर रिकॉर्ड बना दिया, इसलिए अब भाजपा स्वर्णिम इतिहास बनाता जा रहा है। इसलिए सपा, बसपा का गठबंधन अवसरवादी है और मायावतीजी को यह मुबारक हो। सपा, कांग्रेस और बीएसपी हमेशा राजनीति को गंदा करने का काम करती है।

भाजपा का गठबंधन तो देश व प्रदेश की जनता से है। हमें किसी अन्य गठबंधन की जरूरत ही नहीं है। आपके माध्यम से सभी पार्टियों को हम बता दें कि 2019 में फिर से हम 2014 की तरीके दोहराने जा रहे हैं और भाजपा  को इतनी बड़ी जीत मिलेगी, जिसके बारे में किसी अन्य पार्टी ने सोचा भी नहीं होगा। उसके पीछे की मुख्य वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हुआ है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Phangnon Konyak : कौन हैं फान्गॉन कोन्याक, जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाए हैं गंभीर आरोप

आरबीआई की रिपोर्ट में राज्यों की मुफ्त योजनाओं को लेकर चेतावनी

भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट, सारंगी सिर में टांके आए, राजपूत का BP हाई

Tata, Maruti, Hyundai की उड़ी नींद, किआ ने पेश की नई SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ मचाएगी धमाल

क्या रूस ने ढूंढ लिया है कैंसर का क्योर! जानिए वैक्सीन के दावे को लेकर क्या कहना है डॉक्टर का

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update : श्रीनगर में मौसम की सबसे सर्द रात, चिल्लई-कलां से पहले कश्मीर में बढ़ी ठंड

युवाओं के कौशल विकास और स्पष्ट दिशा देने के साथ ही विश्वविद्यालयों को आत्मनिर्भर बनाएंगे : मोहन यादव

जद (यू) ने किया केजरीवाल पर पलटवार, उनकी प्रतिबद्धता पर उठाए सवाल

जयपुर में LPG टैंकर सहित 40 वाहन जले, 11 लोगों की मौत, क्या बोले पीएम मोदी?

LIVE: संजय राउत का दावा, महाराष्ट्र में मराठी भाषी लोगों पर हमले बढ़े

अगला लेख