PM Modi Speech : जकूजी, स्टाइलिश बाथरूम और शीशमहल, लोकसभा में 1 घंटे 36 मिनट का PM मोदी का भाषण, जानिए प्रमुख बिंदु

पीएम मोदी ने अपने भाषण में विपक्ष पर निशाना साधा और बिना नाम लिए गांधी परिवार और केजरीवाल जैसे विपक्षी नेताओं पर तीखे हमले किए।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025 (21:50 IST)
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल तीनों का नाम लिए बगैर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने 1 घंटे 36 मिनट तक भाषण दिया। भाषण के खास बिंदु- 
  
गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं कर सके : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के बाद कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया को अनुचित करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विपक्ष के नेता ‘‘एक गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं कर सके’’।
 
मोदी ने लोकसभा में अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं कर सके। क्या-क्या कहकर अपमानित किया जा रहा है। मैं राजनीतिक हताशा, निराशा समझ सकता हूं लेकिन राष्ट्रपति के खिलाफ ऐसे बयानों के क्या कारण है। 
 
अभिभाषण के बाद सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में सोनिया गांधी यह कहते हुए सुनी जा रही हैं, "बेचारी महिला, राष्ट्रपति आखिर तक बहुत थक गई थीं ... वह मुश्किल से बोल पा रही थीं।"
 
मोदी ने कहा कि आज भारत इस प्रकार की विकृत मानसिकता को छोड़कर, उस सोच को छोड़कर महिला नीत विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है। अगर आधी आबादी को पूरा अवसर मिले तो भारत दो गुनी रफ्तार से आगे बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि 25 साल से इस क्षेत्र में काम करने के बाद मेरा यह विश्वास और दृढ़ हुआ है। उन्होंने पिछले दस साल में स्व-सहायता समूहों में दस करोड़ नई महिला सदस्यों के जुड़ने, करीब सवा करोड़ महिलाओं के लखपति दीदी बनने का उल्लेख किया।   मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य भविष्य में तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का है।’’ 
 
केजरीवाल पर कटाक्ष : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अलग-अलग कदमों से लाखों करोड़ रुपये की बचत की, लेकिन इसका उपयोग ‘शीशमहल’ बनाने पर नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए किया है।
 
उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए यह भी कहा कि उनकी सरकार में कोई घोटाले नहीं होने से लाखों करोड़ रुपये बचे हैं। प्रधानमंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले ‘शीशमहल’ (केजरीवाल का पूर्व आधिकारिक निवास) का मुद्दा उठाया। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का आरोप है कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर करोड़ रुपए खर्च किए। मोदी ने कहा कि पहले अखबारों की हेडलाइन (शीर्षक) हुआ करती थी- इतने लाख के घोटाले... 10 साल हो गए, घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं, जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों-करोड़ रुपये की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का उपयोग हमने 'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया, उन पैसों का उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है। उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ नेताओं का फोकस (ध्यान) जकूजी पर, स्टाइलिश शावर पर है, लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है।

गेमिंग राजधानी बनाने की चाहत
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम तो गेमिंग का महत्व क्या होता है इसके लिए भी प्रयास करने वाले लोग में हैं। हमने युवाओं को कहा कि दुनिया का गेमिंग का कैपिटल भारत क्यों न बने। कुछ लोगों को AI की बात होती है तो फैशन में है तो बोलते हैं। मेरे लिए AI, आर्टिफिशियल इटेंलिजेंस दूसरा एआई ऐस्पेरेशनल इंडिया है। भारत वो देश है जिसके इंडिया एआई मिशन को लेकर पूरी दुनिया बहुत आशावादी है और विश्क के एआई प्लेटफॉर्म में भारत की मौजूदगी एक बहुत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर चुकी है।
 
कार्टून की चर्चा से कांग्रेस पर निशाना : पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा- अध्यक्ष जी, जब आप युवा मोर्चे में थे एक पीएम उस समय बोला करते थे 21वीं सदी, 21वीं सदी... आप भी रट गए थे। उस समय टाइम्स ऑफ इंडिया में आरके लक्ष्मण ने एक बड़ा शानदार कार्टून बनाया था। वो कार्टून बड़ा मजेदार था, उस कार्टून में एक हवाई जहाज है, एक पायलट है और हवाई जहाज एक ठेले पर रखा हुआ था और मजदूर ठेले को धक्का मार रहे थे और वो 21वीं सदी लिखा हुआ था। लेकिन वो कार्टून को उस समय मजाक लग रहा था लेकिन आगे चलकर वो सही साबित हो गया।
 
इनकम टैक्स में छूट की चर्चा  :  प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 के पहले ऐसे बम गोले फेंके गए, बंदूक की ऐसी गोलियां चलाई गईं कि देशवासियों का जीवन छलनी कर दिया गया। हमने धीरे-धीरे उन घावों को भरते-भरते आगे बढ़े। 2 लाख रुपये 2013-14 में उसपर इनकम टैक्स माफी थी और आज 12 लाख रुपये संपूर्ण रूप से इनकम टैक्स से मुक्ति। हमने बीचे के काल खंड में 14 में 17 में 19 में 23 में भी हम लगातार ये करते आए। घाव भरते गए और आज बैंडेज पार्टी था वो भी कर लिया। स्टैंडर्ड डिडक्शन उसके अगर 75 हजार जोड़ दें तो पहली अप्रैल के बाद देश में सैलरीड क्लास है उनके पौने 13 लाख रुपये तक कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा।





विपक्ष ने क्या कहा : कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने मंगलवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण को ‘चुनावी भाषण’ करार दिया और आरोप लगाया कि उन्होंने विपक्ष द्वारा उठाए गए किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।
 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी जनता और उनकी जरूरतों से कट चुके हैं।ळ कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘‘मुझे प्रधानमंत्री के भाषण से हैरानी हुई क्योंकि यह एक चुनावी भाषण था। कल दिल्ली में चुनाव है। उन्होंने सरकार के कामों की सूची बताई है। हम सभी जानते हैं कि विपक्ष ने कई आलोचनाएं की थीं, लेकिन प्रधानमंत्री ने इनका जवाब नहीं दिया।’’
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को राजनीतिक टिप्पणी से बचना चाहिए था क्योंकि यह राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा थी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में महाकुंभ की भगदड़ में लोगों की मौत पर दुख नहीं जताया गया, जो अफसोस की बात है।
 
उन्होंने कहा कि बहुत अफसोस की बात है कि कुंभ में इतनी बड़ी घटना घट गई। सरकार पहले मरने वालों के आंकड़े छिपा रही थी। आज को शोक भी नहीं जताया गया।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘इस बात की चिंता है कि देश खिलौने बनाएगा, लेकिन इतने लोगों की जान गई फिर भी कोई दुख नहीं जताया गया।’’ यादव ने दावा किया कि इस सरकार को लोगों की जान जाने की कोई चिंता नहीं है। तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने विपक्ष द्वारा उठाए गए किसी एक सवाल का भी जवाब नहीं दिया। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : सोना हुआ रिकॉर्ड तोड़ महंगा, कीमत 85,000 के पार, चांदी के दाम भी बढ़े

पैसा लो और स्वीडन से जाओ, प्रवासियों को दिए जाएंगे 34000 डॉलर

महाकुम्भ में अघोरी बाबा को मिली रशियन, अनोखी प्रेम कहानी को देख क्या कह रहे हैं लोग

Maha Kumbh 2025 : भगदड़ में हजारों लोग मारे गए, डेड बॉडी पानी में डाल दी, क्या महाकुंभ का सच छुपा रही है सरकार

ग्लोबल फायर इंडेक्स की लिस्ट जारी, पाकिस्तान को बड़ा झटका, जानिए कहां है भारत?

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर भाजपा और सपा की प्रतिष्ठा दांव पर

Ragini Nayak : रागिनी नायक की प्रोफाइल, वजीरपुर में AAP के किले को ढहाना कितना चुनौतीपूर्ण

Maharashtra: मंत्री धनंजय मुंडे की बढ़ीं मुश्किलें, कृषि विभाग में 88 करोड़ रुपए की धांधली करने का आरोप

आतिशी की बढ़ीं मुश्किलें, मानहानि मामले में BJP नेता की याचिका पर नोटिस जारी

Gold Rate : सोना नई ऊंचाई पर, अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, होश उड़ा देंगे 10 ग्राम के रेट

अगला लेख