Fact Check: क्या खान सर ने दिव्या मैम से की है शादी? क्या है वायरल दावे की सच्चाई?

कौन हैं ये दिव्या मैम और क्या इस दावे में कोई सच्चाई है?

WD Feature Desk
शनिवार, 7 जून 2025 (14:27 IST)
Khan Sir marriage fact check : पटना के प्रसिद्ध शिक्षक खान सर की शादी की खबर इन दिनों सुर्खियों में है। हाल ही में हुए उनके रिसेप्शन के दौरान घूंघट में उनकी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। इन तस्वीरों के साथ ही एक दावा भी तेजी से फैल रहा है कि खान सर ने दिव्या मैम से शादी की है। कौन हैंये दिव्या मैम और क्या इस दावे में कोई सच्चाई है? आइए जानते हैं इस वायरल खबर का पूरा सच।

 
कौन हैं दिव्या मैम?
सोशल मीडिया पर जिन दिव्यां मैम की बात हो रही है, उनका असली नाम दिव्या त्रिपाठी है। वे एक टीचर, एडवोकेट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या त्रिपाठी का जन्म 26 जुलाई 1996 को कोलकाता में हुआ था। अभी उनकी शादी नहीं हुई है और वे ऑनलाइन टीचिंग के लिए पूरे देश में काफी मशहूर हैं। उनके फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार, वह कोलकाता हाईकोर्ट में वकील भी हैं और Wifistudy, Unacademy, और ICICI Bank जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ काम कर चुकी हैं।
 
ALSO READ: खान सर ने शादी में लिया दहेज, लिस्ट देख लोग कह रहे हैं 'ये बातें'!
 
क्यों वायरल हो रही हैं दिव्या मैम?
खान सर की शादी के बाद दिव्या मैम से जुड़े पुराने क्लिप्स एक बार फिर से वायरल हो रहे हैं। ऑनलाइन कोचिंग के दौरान, दिव्या मैम को अक्सर उनके छात्रों से उनकी खूबसूरती, पर्सनल लाइफ से जुड़े मजेदार कमेंट्स मिलते थे। कई बार दिव्या मैम से उनके छात्र खान सर से जुड़े चटपटे सवाल भी पूछते थे जिन्हें दिव्या मैम क्लास में पढ़कर सुनाती थीं और खुशनुमा अंदाज में उनके जवाब भी देती थीं। उनके ये मजेदार क्लिप्स अब फिर से चर्चा में हैं, जिससे लोगों को यह भ्रम हो रहा है कि शायद दिव्या मैम ही खान सर की पत्नी हैं।

क्या है वायरल दावे की सच्चाई?
वायरल हो रहा दावा कि खान सर ने दिव्या मैम से शादी की है, पूरी तरह गलत और भ्रामक है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स और फैक्ट चेक के अनुसार, खान सर ने दिव्या मैम से शादी नहीं की है। उनकी पत्नी का नाम ऐमन सिद्दीक़ी है, जिन्हें 'एएस खान' के नाम से भी जाना जाता है। वे सिवान जिले की रहने वाली हैं और खान सर से उनकी दूर की रिश्तेदारी भी बताई जा रही है। उनकी शादी दोनों परिवारों की रजामंदी से हुई है।

खान सर की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए थे। रिसेप्शन में खान सर की पत्नी घूंघट में नजर आई थीं, जिसके बारे में खान सर ने कहा था कि यह उनके गांव की परंपरा है। सोशल मीडिया पर खान सर और दिव्या मैम की शादी का दावा एक अफवाह है। खान सर ने दिव्या मैम से शादी नहीं की है, बल्कि उनकी पत्नी का नाम ऐमन सिद्दीक़ी है। दिव्या मैम के पुराने मजेदार वीडियो क्लिप्स को खान सर की शादी से जोड़कर गलत जानकारी फैलाई जा रही है। इसलिए, किसी भी वायरल दावे पर आंख मूंदकर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना बेहद ज़रूरी है।

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, जानिए कितनी आई गिरावट...

PM मोदी आज करेंगे बिहार का दौरा, राज्‍य को देंगे 7200 करोड़ की सौगात

Maharashtra : फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात पर क्या बोले आदित्य ठाकरे

AI प्लेन क्रैश पर AAIB का बड़ा बयान, असली वजह बताएंगे, जांच अभी जारी है

UP : राप्ती नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक

अगला लेख