Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर : किरण बेदी पुडुचेरी के LG पद से हटाई गईं, CM सामी से कई दिनों से चल रहा था टकराव

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर : किरण बेदी पुडुचेरी के LG पद से हटाई गईं, CM सामी से कई दिनों से चल रहा था टकराव
, मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (21:32 IST)
नई दिल्ली।संकट के बीच उपराज्यपाल किरण बेदी को मंगलवार रात को अचानक उनके पद से हटा दिया गया।राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता अजय कुमार सिंह द्वारी जारी की गई संक्षिप्त विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि किरण बेदी अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी।
ALSO READ: PM मोदी बोले- देसी कंपनियों के नाम पर डराया जा रहा है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। उपराज्यपाल का पदभार संभालने के बाद से उनकी यह नई जिम्मेदारी प्रभावी हो जाएगी और वे पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नियमित व्यवस्था होने तक इस पद पर रहेंगी। राष्ट्रपति का आदेश राजनीतिक संकट के बीच आया है, जहां सत्तारूढ़ काग्रेस सरकार मंगलवार को 1 और विधायक के पार्टी छोड़ने के बाद अल्पमत में आ गई।
webdunia
बेदी और नारायणसामी के बीच कई मुद्दों पर टकराव रहा है। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच विपक्ष ने मौके का फायदा उठाया और उसने यह कहते हुए नारायणसामी का इस्तीफा मांगा कि उनकी सरकार अल्पमत में है। लेकिन नारायणसामी ने यह कहते हुए इस्तीफा देने से इंकार कर दिया कि उनकी सरकार को विधानसभा में बहुमत प्राप्त है। अगले कुछ ही महीने में विधानसभा का चुनाव है। 
 
4 विधायकों के इस्तीफे के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस का संख्याबल 10 रह गया है जिसमें अध्यक्ष भी शामिल हैं। उसके सहयोगी दल द्रमुक के 3 सदस्य हैं जबकि 1 निर्दलीय विधायक का समर्थन भी सरकार को प्राप्त है। विपक्ष के पास 14 विधायक हैं।
 
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय कुमार ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ. किरण बेदी अब पुडुचेरी की उपराज्यपाल नहीं रहेंगी। उन्होंने तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को अपने दायित्वों का निर्वहन करने के साथ ही पुडुचेरी के उपराज्यपाल की जिम्मेदारी निभाने के लिए नियुक्त किया है। यह नई जिम्मेदारी उनके नए उपराज्यपाल के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद से प्रभावी हो जाएगी और वे पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नियमित व्यवस्था किए जाने तक इस पद पर रहेंगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी बोले, Covid 19 महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई आज दुनिया को प्रेरित कर रही