कैसा होगा अयोध्या में राम मंदिर, जानिए विस्‍तार से...

संदीप श्रीवास्तव
सोमवार, 8 जनवरी 2024 (23:57 IST)
Know how Ram temple will be in Ayodhya : भगवान रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है और 22 जनवरी 2024 को भगवान रामलला अपने घर में विराजमान होंगे। भगवान रामलला का मंदिर कैसा बन रहा है, मंदिर में कितने दरवाजे होंगे और उन दरवाजों को कैसा बनाया जा रहा है? इन सबको जानने के लिए हमने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता से बातचीत की।

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि रामलला के मंदिर में 44 दरवाजे होंगे जिसमें 14 दरवाजे पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी और 30 दरवाजे पर चांदी की परत चढ़ाई जाएगी। भगवान रामलला के सिंहासन पर भी चांदी की परत चढ़ाई गई है यानी कि जहां पर भगवान रामलला विराजमान होंगे उस सिंहासन को चांदी की परत से बनाया गया है यानी जब भगवान रामलला के भक्त भगवान रामलला का दर्शन करें तो उनको दूर से ही भगवान रामलला का अद्भुत दर्शन मिले। इस तरीके से भगवान रामलला के सिंहासन को भी बनाया गया है।

रामलला मंदिर के निर्माण कार्य में गर्भ गृह बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है। प्रथम फ्लोर पर 80 फीसदी तक कार्य पूरा कर लिया गया है। अब इंतजार है भगवान रामलला के मंदिर में विराजमान होने का। भगवान रामलला अपने मंदिर में जल्दी से जल्दी विराजमान हों, इसी के मद्देनजर दिन-रात मजदूर लगाकर मंदिर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

आइए, आपको दिखाते हैं राम मंदिर में लगने वाले दरवाजों की अद्भुत तस्वीर। तस्वीरों पर किस तरह से सोने की परत चढ़ाई जा रही है, जिन दरवाजों पर सोने की परत चढ़ाई जा रही है, यह दरवाजे की लकड़ी महाराष्ट्र से लाई गई है, इस लकड़ी की खासियत यह है कि वर्षों तक इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ सकती। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि राम मंदिर में 44 दरवाजे लगेंगे, 14 दरवाजों पर सोने की परत चढ़ाई जाएगी, यह दरवाजे गर्भगृह के प्रमुख दरवाजे होंगे जो स्वर्ण जड़ित रहेंगे।
ALSO READ: श्री राम ने अयोध्या में ही क्यों जन्म लिया, इन नगरों में क्यों नहीं?
इन दरवाजों पर परत चढ़ाने के लिए दिल्ली के कारीगर कार्य कर रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि गर्भगृह बनकर तैयार हो गया है, भगवान रामलला का सिंहासन भी बनकर तैयार हो गया है। सिंहासन पर भी चांदी की परत चढ़ाई गई है और गर्भगृह पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है। प्रथम फ्लोर पर भी 80 फीसदी से ज्यादा कार्य पूरा हो गया है, छत का काम बाकी है, जो कि मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख