kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 25 मार्च 2025 (00:01 IST)
kunal kamra controversies list : कॉमेडियन कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। उन्होंने अपने शो में बिना नाम लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की। कुणाल कामरा ने अपने शो में फिल्म 'दिल तो पागल है' का एक पैरोडी सॉन्ग गाया था। इस गाने में 2022 के दौरान शिवसेना में हुई टूट का हवाला दिया गया था। यह पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा विवादों में आए हैं। कुणाल कामरा के वे विवाद जो चर्चाओं में रहे।
 
पीएम मोदी का मार्फ्ड वीडियो
मई 2020 में कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने जर्मनी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गाते हुए 7 साल के लड़के का एडिटेड वीडियो शेयर किया था। इस क्लिप में लड़के द्वारा गाए गए गाने 'हे जन्मभूमि भारत' को फिल्म 'पीपली लाइव' के फेमस गाने 'महंगाई डायन खाए जात है' से बदल दिया गया था।
ALSO READ: Sambhal Violence : हिंसा केस में सपा सांसद बर्क की बढ़ेगी मुश्किलें, पुलिस करेगी पूछताछ, जारी होगा नोटिस
कौन हैं कुणाल कामरा
कुणाल कामरा का जन्म 3 अक्टूबर 1988 को हुआ और पेशे से वो एक भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन हैं जो लाइफ की बेतुकी बातों पर कॉमेडी करते हैं। उनके परफॉर्मेंस में राजनीति, कैब ड्राइवर, बैचलर लाइफ और टीवी ऐड्स पर चुटकुले सबसे ज्यादा फेमस हैं। कुणाल ने कॉमर्स में डिग्री के लिए जय हिंद कॉलेज में दाखिला लिया। उन्होंने अपने दूसरे साल में ही पढ़ाई छोड़ दी और प्रसून पांडे के ऐड फिल्म प्रोडक्शन हाउस कॉर्कोइस फिल्म्स में प्रोडक्शन असिस्टेंट के तौर काम करना शुरू कर दिया और 11 साल वहां काम किया।
<

My Statement - pic.twitter.com/QZ6NchIcsM

— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 24, 2025 >
सुप्रीम कोर्ट पर किया था कमेंट  
कुणाल कामरा मई 2020 में सुप्रीम कोर्ट पर ब्राह्मण-बनिया वाली टिप्पणी भी कर चुके हैं। इसके बाद उनके खिलाफ अवमानना याचिका भी दाखिल की गई थी। याचिकाकर्ता ने कामरा की टिप्पणी को न्यायपालिका के प्रति अपमानजनक कहा था। कमरा ने यह विवादित टिप्पणी अपने शो बी लाइक में की थी। सुप्रीम कोर्ट से अर्नब गोस्वामी को अंतरिम जमानत के विरोध में 2020 में कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर अपनी मिडिल फिंगर वाली फोटो साझा की थी। बाद में अटॉर्नी जनरल ने इसे अपमानजनक और अश्लील माना और अवमानना कार्यवाही की सहमति दी।
इंडिगो में अर्नब से भिड़त
2020 में कुणाल कामरा पत्रकार अर्नब गोस्वामी से भी भिड़ चुके हैं। इंडिगो की एक फ्लाइट में उनकी मुलाकात अर्नब गोस्वामी से हुई। कामरा ने गोस्वामी की पत्रकारिता के तरीके पर सवाल उठाए। इसका वीडियो बनाया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल किया, लेकिन अर्नब गोस्वामी ने कामरा के किसी भी बात का जवाब नहीं दिया।
 
सोशल मीडिया पर ओला के CEO से बहस
ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) भाविश अग्रवाल के साथ कुणाल कामरा की सोशल मीडिया पर कई बार बहस हो चुकी है।  , भाविश ने सोशल मीडिया पर ओला गीगाफैक्ट्री की एक फोटो साझा की थी। मगर इसके जवाब में कामरा ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की फोटो पोस्ट की। यह सभी स्कूटर सर्विस सेंटर पर खड़े थे। उन्होंने कंपनी के सर्विस सेंटर के हालात पर सवाल दागे। जवाब में भाविश ने कहा था कि अगर आपको इतनी ही फिक्र है तो आइए और हमारी मदद कीजिए। मैं आपके इस 'पेड ट्वीट' व असफल करियर से ज्यादा पैसे दूंगा। नहीं तो चुप रहिए। हमें असली ग्राहकों की समस्याओं को ठीक करने पर ध्यान देने दीजिए।
सलमान पर किया था मजाक
इस महीने की शुरुआत में कुणाल कामरा ने अपने एक स्टैंडअप शो के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान पर मजाक करके विवाद खड़ा कर दिया था। ऐसी खबरें आईं कि भाईजान उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे। लेकिन कॉमेडियन ने कहा कि वो अपने जोक के लिए माफी नहीं मागेंगे। कुणाल ने सलमान के दो बड़े कानूनी मामलों पर चुटकी ली थी। पहला 1998 का काला हिरण शिकार मामला और दूसरा 2002 का हिट एंड रन केस। Edited by : Sudhir Sharma
Show comments

Pahalgam Terrorist Attack : भारत के एक्शन के बाद खौफ में Pakistan, चीन और रूस के सामने गिड़गिड़ाया, पहलगाम हमले को लेकर की यह मांग

130 परमाणु हथियार सिर्फ भारत के लिए, पाकिस्तानी मंत्री बोले- वॉटर सप्लाई रोकी तो युद्‍ध के लिए रहें तैयार

RJD के मोमबत्ती जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वायरल हुआ Video

पहलगाम नरसंहार : क्या फिर LoC पार कर भारतीय सैनिक मचाएंगे तबाही

नम आंखों से लौटे पाकिस्तान, कोई मां से बिछड़ा तो किसी ने रिश्तेदारों को छोड़ा

पाकिस्तान का समर्थन कर बुरे फंसे टिकैत बंधु, भाजपा के निशाने पर आए

अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में टूटेगी 120 साल से ज्यादा पुरानी परंपरा

Pahalgam Terrorist attack : सीमा हैदर ने सोशल मीडिया से बनाई दूरी, क्या सचिन को छोड़कर जाना पड़ेगा पाकिस्तान

Reliance के दम से सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी 24,300 के पार

Pahalgam Terrorist Attack : PAK पर फूटा फारुक अब्दुल्ला का गुस्सा, बोले- बालाकोट नहीं, फुल एंड फाइनल हिसाब जरूरी