कुशीनगर का दर्द, मृत सात बच्चे भाई-बहन

Webdunia
गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (17:34 IST)
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में गुरुवार को ट्रेन और बस की टक्कर में जिन 13 बच्चों की मृत्यु हुई, उनमें से तीन परिवारों के सात बच्चे सगे भाई-बहन थे।
 
दुर्घटनास्थल पर यहां-वहां पड़े बैग, कॉपी, किताबें और टिफिन बॉक्स इस बात की तस्दीक कर रहे थे कि हादसा किस कदर भयावह रहा होगा। रेल क्रॉसिंग के इर्द-गिर्द पड़े खून की छींटे और खस्ताहाल बस के अवशेष दुर्घटना स्थल की विकृत तस्वीर बयां करने के लिए काफी थे। 
 
इस हादसे में मिश्रौली गांव के प्रधान अमरजीत सिंह के दो लडके और एक बेटी की मृत्यु हो गई। रो-रो कर बेहाल अमरजीत ने कहा कि विश्वास नहीं होता कि मेरे लाड़ले संतोष, रवि और रागिनी अब इस दुनिया में नहीं हैं। तीनों भाई-बहन पढ़ने में अव्वल थे। घर की रौनक थे मेरे लाड़ले। अब जीने का मकसद ही नहीं रह गया, जिसके लिए जी रहे थे वही नहीं रहे।
 
यही स्थिति कोकिल पटटी निवासी नौशाद की है जिसके दो होनहार बेटे अतीउल्लाह और गोल्डन इस दुर्घटना में उनसे हमेशा के लिए बिछड़ गए। बच्चों के शव देखते ही मां बेहोश हो गई जिसे पड़ोसी संभालने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि नौशाद के बच्चे होनहार और मिलनसार थे। वे पूरे गांव के लाड़ले थे। गांव का हर शख्स उन्हें बेहद प्यार करता था।
  
बतरौली निवासी हसन के घर भी कोहराम मचा हुआ था। उनके पुत्र साजिद और पुत्री तमन्ना बस हादसे का शिकार बने। बदहवास हसन ने कहा कि मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई। आज भोर तक जिन बच्चों के शोर से घर का चप्पा-चप्पा गूंजा करता था। कल के बाद वहां वीरानी छाई रहेगी।

जिंदगी का सहारा हमसे बिछड़ गया। अब जीने की कोई तमन्ना नहीं है। अल्लाह हमें भी इस दुनिया से रुखसत करे।  इसके अलावा मनोज (8) और मुस्कान (7) भाई बहन हैं जो महिराणा के निवासी हैं। मृत बच्चों में हरिओम (8), अरशद (9), अनस (8) और गोलू भी शामिल हैं। 
 
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-सिवान रेल खंड पर दुदही रेलवे स्टेशन के पास मानवरहित क्रासिंग पर थावे-बढ़नी सवारी गाड़ी से एक स्कूली वैन के टकराने से स्कूल जा रहे 13 स्कूली बच्चों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। अन्य सात बच्चे घायल हो गए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर CM पुष्कर सिंह धामी ने संभाला मोर्चा, सुधरने लगे हालात

लोकसभा चुनावों के संपन्न होते ही, एक्शन मोड में सीएम डॉ. मोहन यादव

स्वाति मालीवाल के एक्स अकाउंट से हटी केजरीवाल की फोटो, क्या AAP से हुआ मोहभंग?

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था

Petrol Diesel Prices: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल डीजल के नए भाव, जानें क्या हैं ताजा कीमतें

अगला लेख