जेल में लालू यादव को नहीं मिलेगी कोई विशेष सुविधा

Webdunia
सोमवार, 25 दिसंबर 2017 (19:50 IST)
रांची। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के लिए पूरे दिन पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं की भीड़ लगी रही लेकिन जेल प्रशासन ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए सप्ताह में सिर्फ तीन लोगों को ही एक कैदी से मुलाकात की अनुमति देने की बात कही है।


जेल अधीक्षक अशोक चौधरी ने आज यहां बताया कि जेल मैनुअल के मुताबिक किसी भी कैदी से सुबह 8 से 12 बजे तक सप्ताह में तीन लोगों को ही मिलने की अनुमति दी जाती है। राजद अध्यक्ष को भी जेल में अन्य कैदियों की तरह सामान्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने बताया कि आज भी कुछ नेता लालू यादव से मिलने आए थे, नियम के मुताबिक उन्हें 10-15 मिनट मुलाकात का समय दिया गया और समय खत्म होने पर वे वापस चले गए। झारखंड-बिहार के विभिन्न इलाकों से यहां पहुंचे राजद नेता एवं कार्यकर्त्ता लालू से मुलाकात करने की कोशिश कर रहे थे, जिसे देखते  हुए कारागार के निकट 300 मीटर तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने आज खुद जेल परिसर में सुरक्षा का जायजा लिया और अधिकारियों को चाक-चौंबद व्यवस्था का निर्देश दिया। जेल के बाहर 300 मीटर पहले बैरिकेडिंग की गई है और मैनुअल के मुताबिक तीन मुलाकातियों को छोड़कर अन्य किसी को लालू यादव से मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई।

इससे पहले कल रविवार होने के कारण जेल प्रशासन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह समेत अन्य राजद नेताओं को राजद अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया था। राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी और पार्टी के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने आज जेल के अंदर आकर यादव से मुलाकात की। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख