जेल में लालू यादव को नहीं मिलेगी कोई विशेष सुविधा

Lalu Prasad Yadav
Webdunia
सोमवार, 25 दिसंबर 2017 (19:50 IST)
रांची। रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के लिए पूरे दिन पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्त्ताओं की भीड़ लगी रही लेकिन जेल प्रशासन ने जेल मैनुअल का हवाला देते हुए सप्ताह में सिर्फ तीन लोगों को ही एक कैदी से मुलाकात की अनुमति देने की बात कही है।


जेल अधीक्षक अशोक चौधरी ने आज यहां बताया कि जेल मैनुअल के मुताबिक किसी भी कैदी से सुबह 8 से 12 बजे तक सप्ताह में तीन लोगों को ही मिलने की अनुमति दी जाती है। राजद अध्यक्ष को भी जेल में अन्य कैदियों की तरह सामान्य सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने बताया कि आज भी कुछ नेता लालू यादव से मिलने आए थे, नियम के मुताबिक उन्हें 10-15 मिनट मुलाकात का समय दिया गया और समय खत्म होने पर वे वापस चले गए। झारखंड-बिहार के विभिन्न इलाकों से यहां पहुंचे राजद नेता एवं कार्यकर्त्ता लालू से मुलाकात करने की कोशिश कर रहे थे, जिसे देखते  हुए कारागार के निकट 300 मीटर तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक कुलदीप द्विवेदी ने आज खुद जेल परिसर में सुरक्षा का जायजा लिया और अधिकारियों को चाक-चौंबद व्यवस्था का निर्देश दिया। जेल के बाहर 300 मीटर पहले बैरिकेडिंग की गई है और मैनुअल के मुताबिक तीन मुलाकातियों को छोड़कर अन्य किसी को लालू यादव से मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई।

इससे पहले कल रविवार होने के कारण जेल प्रशासन ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह समेत अन्य राजद नेताओं को राजद अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया था। राजद की प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी और पार्टी के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने आज जेल के अंदर आकर यादव से मुलाकात की। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

Ranya Rao Case : सोना तस्करी केस में रान्या राव को लेकर DRI ने किया सनसनीखेज खुलासा

बड़ा खतरा, वैश्विक तापमान बढ़ रहा है, ग्लेशियर पिघल रहे हैं, मीठे पानी का संकट बढ़ेगा

ईद पर 32 लाख मुस्लिमों को BJP का तोहफा, क्या है सौगात-ए-मोदी योजना?

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नवाचारों से बेहतर हुआ प्रदेशवासियों का जीवन : पीएम नरेंद्र मोदी

Customer Care Complaint के हाल, 15 अरब घंटे खर्च हो गए सिर्फ इंतजार में, AI और Chatbot भी नहीं ला सके तेजी

अगला लेख