Weather Update: पूरे देश में कड़ाके की ठंड जारी, IMD का जल्द ही गर्मी शुरू होने का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ का अलर्ट जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 2 जनवरी 2025 (08:47 IST)
Weather Update: साल 2024 के बीतने के साथ ही कड़ाके की ठंड (severe cold) पड़ रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस साल जनवरी से मार्च तक तापमान औसत से ज्यादा गर्म (warm) रह सकता है। दिन में चिलचिलाती धूप पड़ सकती है। आईएमडी के अनुसार ये कड़ाके की ठंड अभी बस कुछ ही दिनों तक पड़ेगी और फिर गर्मी पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 2024 का वर्ष 123 साल में सबसे ज्यादा गर्म रहा।
 
पूरे देश में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है। यह ठंड 15 दिसंबर के बाद शुरू हुई, जो अब तक जारी है। पूरे देश में ठंड के मात्र 15 दिन ही हुए हैं। दिसंबर का आधा महीना अनुमान के विपरीत ज्यादा गर्म रहा। ठंड का इंतजार होती रहा।ALSO READ: यूपी से राजस्थान तक कड़ाके की ठंड, डल झील जमी, लद्दाख में पारा शून्य से 19 डिग्री नीचे
 
जनवरी से मार्च तक गर्मी पड़ेगी : दूसरी ओर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि जनवरी माह से ही गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा। पूर्वानुमान ने बताया कि जनवरी से मार्च तक महीना अपेक्षाकृत ज्यादा गर्म महसूस होगा। आईएमडी के अनुसार साल के आखिरी के 3 महीने (अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर) काफी गर्म रहे, वहीं अक्टूबर माह अकेले 123 साल का सबसे गर्म रहा।
 
जनवरी के लिए पूर्वानुमान जारी : मौसम विभाग ने जनवरी के लिए पूर्वानुमान जारी करते बताया कि उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों और बिहार जैसे पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में औसत न्यूनतम (रात) तापमान 'सामान्य से ऊपर' (गर्म) रहने की संभावना है।ALSO READ: जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी की संभावना, न्यूनतम तापमान गिरा
 
एमपी, यूपी और राजस्थान में तापमान कम रहेगा : आईएमडी के अनुसार उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिमी राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में तापमान सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार देश के अधिकांश हिस्सों में जनवरी से मार्च तक तापमान समान्य से गर्म रह सकता है।
 
महाकुंभ में तापमान सामान्य से कम रहेगा : उत्तरप्रदेश में आयोजित महाकुंभ (13 जनवरी से 26 फरवरी) तक न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है, यानी की भीषण ठंड पड़ने वाली है।ALSO READ: Weather update : UP, एमपी से राजस्थान-हरियाणा ठंड का कहर, कहीं बारिश तो कहीं पड़े ओले, श्रीनगर में नहीं दिखा व्हाइट क्रिसमस का नजारा
 
पश्चिमी विक्षोभ का अलर्ट जारी : मौसम विभाग ने फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम हिस्सों में लगातार बने 2 पश्चिमी विक्षोभ मैदानी भागों में जनवरी में ठीकठाक बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी होगी, वहीं बारिश की वजह से उत्तर भारत में भयंकर शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Malegaon blast : मोदी, योगी का नाम लेने के लिए टॉर्चर किया, साध्वी प्रज्ञा का बड़ा खुलासा

Rahul Gandhi : राहुल गांधी को अरुण जेटली की धमकी का क्या है सच, बेटा बोला- उनका निधन तो 2019 में हो गया था

Prajwal Revanna : युवा सांसद बन बटोरी थीं सुर्खियां, 50 महिलाओं के साथ बलात्कार के आरोप, ऐसे हुआ प्रज्वल रेवन्ना कांड का खुलासा

लोकसभा चुनाव में धांधली नहीं होती तो मोदी पीएम भी नहीं होते, राहुल ने सीटों का आंकड़ा भी दिया

राजनाथ की राहुल को चुनौती, फोड़ दो सबूतों का एटम बम

सभी देखें

नवीनतम

भाजपा का पलटवार, तेजस्वी यादव ने 2 मतदाता पहचान पत्र रखकर अपराध किया

आर्मी अधिकारी ने स्पाइस जेट के 4 कर्मचारियों को पीटा, एक की रीढ़ की हड्‍डी टूटी

नितिन गडकरी के घर को उड़ाने की धमकी, कुछ ही घंटों में आरोपी गिरफ्‍तार

यूपी के गोंडा में दर्दनाक हादसा, सरयू नहर में गिरी SUV, 11 श्रद्धालुओं की मौत

LIVE: चिदंबरम बोले, शक्तियों का दुरुपयोग कर रहा है चुनाव आयोग

अगला लेख