Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा बारिश का इंतजार, यूपी में थमा बारिश का सिलसिला, जानें अन्य राज्यों का मौसम

दिल्ली के अलावा राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश के आसार हैं। विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 21 जुलाई 2025 (08:37 IST)
Weather Update: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में लोगों को लंबे समय से बारिश का इंतजार है। आईएमडी ने दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) में बारिश के संकेत दिए हैं। इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में बारिश के लिए इंतजार बढ़ता जा रहा है। राजधानी में बारिश (rain) न होने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने आज राष्ट्रीय राजधानी सहित एनसीआर में झमाझम बारिश होने के संकेत दिए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते दिल्ली में बारिश हो सकती है।
 
इन राज्यों में बारिश के आसार : दिल्ली के अलावा राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में भी बारिश के आसार हैं। विभाग के मुताबिक दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।ALSO READ: देश में सामान्य से 9% ज्यादा बारिश, राजस्थान में 116 फीसदी अधिक
 
यूपी में बारिश थमने के बाद बढ़ी उमस : उत्तरप्रदेश के मौसम की बात की जाए तो यहां भारी बारिश का दौर थम चुका है, जो फिलहाल दोबारा शुरू होता नहीं दिख रहा है। हालांकि आज के दिन भी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में यूपी में बारिश का सिलसिला पूरी तरह से थम सकता है। आज यूपी के कई जिलों में गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने के आसार हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है।
 
उत्तराखंड में आफत की बारिश, रेड अलर्ट : उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। मौसम विभाग ने कुमाऊं क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का 'रेड अलर्ट' जारी किया है। कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के साथ-साथ कुमाऊं के बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' भी जारी किया है।ALSO READ: Weather Update: राजस्थान से बिहार तक भारी बारिश, इन राज्यों में IMD का अलर्ट
 
केरल के कई शहरों और ऊंचाई वाले इलाकों में बाढ़ : केरल में लगातार हो रही बारिश के कारण कई शहरों और ऊंचाई पर स्थित इलाकों में बाढ़ आ गई है और यातायात बाधित हो गया जिसके मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राज्य के 5 उत्तरी जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसमें 'अत्यधिक भारी बारिश' का पूर्वानुमान जताया गया है।
 
हिमाचल में मूसलधार बारिश के आसार : हिमाचल प्रदेश में (आईएमडी) ने 9 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार राज्य में कुल 141 सड़कें अभी भी बंद हैं जबकि शनिवार शाम तक 58 जलापूर्ति योजनाएं और 28 बिजली वितरण ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं।ALSO READ: Weather Update: मानसून ने पकड़ी और भी रफ्तार, उत्तर से दक्षिण तक बारिश जारी, IMD का अलर्ट
 
राजस्थान में लगातार हो रही बारिश : राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान पूर्वी हिस्सों के कुछ भागों में हल्की से मध्यम और 1-2 स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार इस दौरान राज्य के पश्चिमी भाग के कई स्थानों पर हल्की से भारी बारिश हुई। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 8.30 बजे तक समाप्त हुए बीते 24 घंटों में राज्य में सबसे अधिक बारिश माउंट आबू तहसील में दर्ज की गई, जो 145 मिमी थी। उन्होंने बताया कि 21-22 जुलाई को उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।ALSO READ: हिमाचल प्रदेश में मानसूनी बारिश से 2 सप्ताह में 43 लोगों की मौत, 37 लापता
 
तमिलनाडु में होगी भारी वर्षा : दक्षिण भारत में मौसम में बदलाव का असर साफतौर पर दिख रहा है। तमिलनाडु के पश्चिमी घाट क्षेत्रों में भारी बारिश जारी है। चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने रविवार को नीलगिरि और कोयंबटूर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

अगला लेख