Weather Updates: दक्षिण पश्चिम मानसून अब विदाई की ओर, IMD ने बताया कब वापस लौटेगा

बिहार में बाढ़ का प्रकोप जारी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 21 सितम्बर 2024 (08:50 IST)
Weather Updates: दक्षिण पश्चिम मानसून (southwest monsoon) अब विदाई की ओर अग्रसर हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि इसकी विदाई कब तब होगी। आईएमडी के अनुसार इस साल मानसून में रिकॉर्ड बारिश (record rainfall) हुई। दिल्ली सहित देशभर के राज्यों में और सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में अकेले सितंबर में 1,000 से ज्यादा मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर बिहार में बाढ़ का प्रकोप जारी है। सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) में हवाई सर्वेक्षण किया है।
 
अब तक मानसून की विदाई हो जाती थी : लेकिन दूसरी ओर आईएमडी के अनुसार उत्तर भारत से अब तक मानसून की विदाई हो जाती थी। अब मानसून की वापसी बात भी होने लगी है कि मानसून कब तक लौटेगा? क्योंकि मानसून वापसी के दौरान भी जहां-जहां से गुजरता है, वहां पर भारी बारिश होती है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान से 23 सितंबर से वापसी तय है।

ALSO READ: बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम, मध्यभारत में सक्रिय मानसून, कई राज्यों में मूसलधार बारिश
 
भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान आईएमडी ने दक्षिणी पश्चिम मानसून की विदाई की तारीख तय करती है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान और बंगाल की खाड़ी से मानसून 23 सितंबर से वापसी करना शुरू कर देगा, वहीं आईएमडी के द्वारा राजस्थान और बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन की भी बात कही गई है।
 
राजस्थान में होगी अगले 2 हफ्तों तक कई स्थानों पर बारिश : जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार राजस्थान में बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है और अगले 2 हफ्तों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

ALSO READ: Weather Update : UP समेत कई राज्‍यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट
 
मौसम विभाग के प्रवक्ता के अनुसार चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले 24 घंटों में भरतपुर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके बाद राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी आने तथा पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

ALSO READ: weather updates : 11 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, अगले सप्ताह भी नहीं मिलेगी राहत
 
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 21 सितंबर से मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है। केवल छुटपुट स्थानों पर ही हल्की बारिश हो सकती है, वहीं 27 सितंबर से शुरू होने वाले हफ्ते के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
 
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में जालोर के जसवंतपुरा में 30 मिलीमीटर, प्रतापगढ़ में 20 मिलीमीटर और पावटा, माउंट आबू, मंडावर, नादौती व शाहपुरा में 10-10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
बिहार में बाढ़ : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना और वैशाली जिलों में गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर के कारण उत्पन्न स्थिति का हवाई सर्वेक्षण करके जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गंगा वर्तमान में पटना के गांधी घाट, दीघा घाट और हाथीदाह में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
 
इसके अलावा हाल के दिनों में वैशाली, सारण, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल और सहरसा में कई नदियों में जल स्तर काफी बढ़ गया है। झारखंड में भारी बारिश के कारण फल्गू और सकरी नदियों के किनारे छोटे बांधों को हुए नुकसान से पटना ग्रामीण और नालंदा जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है। प्रभावित इलाकों में पटना के पंडारक और फतुहा प्रखंड के कुछ हिस्से और नालंदा के हिलसा ब्लॉक के गांव शामिल।
 
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब जैसलमेर, शिवपुरी, सिद्धि, जमशेदपुर, दीघा और फिर दक्षिण-पूर्व दिशा में पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी से होकर गुजरती है। दक्षिण-पूर्व राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।
 
21 सितंबर के आसपास उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के क्षेत्रों में एक ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण विकसित होने की उम्मीद है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की आशंका है। इसके प्रभाव से 23 सितंबर के आसपास उत्तर-पश्चिम और इससे सटे मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के उत्तरी तट पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ 1-2 स्थानों पर भारी बारिश हुई। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर-पूर्वी राजस्थान, दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश, तेलंगाना, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, सिक्किम और उत्तर-पूर्व भारत में हल्की बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज शनिवार, 21 सितंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश के उत्तरी तट और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
तेलंगाना, दक्षिणी मध्यप्रदेश, तटीय कर्नाटक और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, पश्चिम मध्यप्रदेश, केरल, तमिलनाडु, दक्षिण पूर्व राजस्थान और पूर्वी गुजरात में हल्की बारिश संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

भारत और ब्राजील में हुआ 20 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापारिक समझौता, आतंकवाद की कड़ी निंदा की

LIVE : बिहार में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेनें, ट्रेड यूनियनों के भारत बंद का सिलीगुड़ी में भी असर

ब्रिक्स देशों से क्यों नाराज हैं ट्रंप, भारत, चीन समेत इन देशों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की तैयारी

Weather Update: दिल्ली-NCR में बढ़ा इंतजार, किन राज्यों में जमकर हो रही है बरसात?

मध्यप्रेदश ग्रोथ कॉन्क्लेव: समृद्ध और विकसित शहर बनेंगे प्रदेश के समावेशी विकास की आधारशिला

अगला लेख