Weather Updates: देशभर में फिर मानसून एक्टिव, जानें कहां कहां होगी बारिश

दिल्ली में बारिश की संभावना, यूपी व उत्तराखंड में भी मानसून रहेगा काफी मेहरबान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (09:05 IST)
Weather Updates: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार देशभर में एक बार फिर से मानसून एक्टिव मोड में आ गया है। दिल्ली-एनसीआर में अगले 2 दिनों तक बारिश हो सकती है। आईएमडी ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है।
 
मौसम हर दिन नित नई करवट ले रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार देशभर में एक बार फिर से मानसून एक्टिव मोड में आ गया है। दिल्ली-एनसीआर में अगले 2 दिनों तक बारिश हो सकती है। आईएमडी ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है।
 
दिल्ली में आज का मौसम : दिल्ली-NCR में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 2 दिनों तक राजधानी में खूब बारिश होने वाली है। IMD ने तो 22 से 24 तक दिल्ली में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही दिल्लीवासियों को सावधान रहने की सलाह दी है।

ALSO READ: दिल्ली में बारिश का कहर, मिंटो ब्रिज अंडरपास में स्कूल बस फंसी, ऑटो भी डूबा
 
यूपी में मानसून अभी भी सक्रिय : यूपी में भी मानसून एक्टिव मोड में है। मौसम विभाग ने 22 अगस्त के लिए लखनऊ, गोंडा, बहराइच, अमेठी, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, मिर्जापुर, सीतापुर, सहारनपुर, पीलीभीत, बिजनौर, सुल्तानपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत कई और जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
 
उत्तराखंड में बारिश से मच रही तबाही : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज काफी बदल गया है। यहां अधिकांश जिलों में बारिश का दौर जारी है। टिहरी जिले में बादल फटने से कई मकानों को नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने पहाड़ों पर बारिश का हाल देखते हुए यहां 25 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है। IMD ने अगले 24 घंटे में बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत में बारिश की संभावना जताई है।

ALSO READ: दिल्ली में भारी बारिश से सड़कें लबालब, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
 
राजस्थान में आगामी 1 सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना : जयपुर से मिले समाचारों के अनुसार राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में आगामी 1 सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों में आगामी 1 सप्ताह मानसून सक्रिय रहने की प्रबल संभावना है।
 
उन्होंने बताया कि इस दौरान भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। उनके अनुसार कोटा, उदयपुर एवं जयपुर संभागों के जिलों में आगामी 5-6 दिन कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
 
शर्मा के अनुसार दक्षिणी एवं पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभागों के कुछ भागों में 25-26 अगस्त के दौरान वर्षा तेज होने तथा कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर एवं बीकानेर संभागों के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की एवं मध्यम बारिश होने की संभावना है।
 
उनका कहना था कि 24 से 26 अगस्त के दौरान जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। उनके मुताबिक बीकानेर संभाग के कुछ भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है। केंद्र के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई।

ALSO READ: Weather Updates: पंजाब से गुजरात तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें कहां कैसा है मौसम?
 
बुधवार को सुबह 8.30 बजे तक बीते 24 घंटों में सबसे अधिक 85 मिलीमीटर (मिमी) बारिश जयपुर तहसील में हुई। इसके अलावा धौलपुर के राजाखेड़ा में 78 मिलीमीटर, झालावाड़ के गंगधार में 65 मिमी, बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 42 मिमी तथा चित्तौड़गढ़ के भोपाल सागर में 30 मिमी बारिश हुई।
 
बुधवार सुबह से शाम 5.30 बजे तक बांरा के अंता में 40 मिलीमीटर, संगरिया और चित्तौडगढ़ में 35 मिलीमीटर, जोधपुर में 22.4 मिमी, कोटा में 17.6 मिमी, जयपुर में 15 मिमी, करौली में 12.5 मिमी, और भीलवाड़ा में 9.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
केंद्र के अनुसार बुधवार को राज्य के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया और बीती रात प्रमुख स्थानों पर तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
 
उत्तराखंड में भारी बारिश से तेज बहाव में युवक बहा : देहरादून से मिले समाचारों के अनुसार उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं। बारिश के कारण नाले में पानी के तेज बहाव में 1 युवक बह गया जबकि 1 अन्य लापता हो गया। राज्य के आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के कोटाबाग में मंगलवार देर शाम फतेहपुर नाले में पानी के तेज बहाव के कारण मोटरसाइकल सवार एक व्यक्ति बह गया।

ALSO READ: Weather Updates: स्वाधीनता दिवस पर दिल्ली में हुई हल्की बारिश, हिमाचल ऑरेंज अलर्ट जारी, केरल में बारिश का पूर्वानुमान
 
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीम ने तलाश अभियान प्रारंभ किया और कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद किया। मृतक की पहचान रामनगर के क्यारी गांव के मनीष सती (29) के रूप में की गई है। एक अन्य घटना में देहरादून जिले के पुरुकुल गांव के पास नदी में एक युवक बह गया जबकि दूसरे को स्थानीय लोगों ने बचा लिया।
 
पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम हुई घटना में नदी में 2 युवक बहने लगे। हालांकि उनमें से 1 को स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दूसरे युवक की तलाश के लिए नदी में अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। प्रदेश के अनेक स्थानों पर भारी बारिश हुई है। देहरादून में भी रातभर मूसलधार बारिश हुई जिससे विभिन्न जगहों पर जलभराव हो गया।
 
परिचालन केंद्र के अनुसार बारिश से देहरादून में एफआरआई, कौलागढ़, हाथी बड़कला, गणेश एनक्लेव, लक्खीबाग जैसे स्थानों पर जलभराव हो गया। नगर निगम और अग्निशमन विभागों की टीमों की सहायता से पानी निकाला गया। पिछले 24 घंटों में नैनीताल के कालाढूंगी क्षेत्र में 110 मिमी, चोरगलिया में 96 मिमी, हल्द्वानी में 86 मिमी, चमोली के कर्णप्रयाग में 108 मिमी, उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर में 70 मिमी, पिथौरागढ़ के तेजम में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई।
 
हिमाचल के सोलन में नाले में बह जाने से 1 व्यक्ति की मौत : शिमला से मिले समाचारों के अनुसार हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में भारी बारिश के बाद उफनते नाले में पानी के तेज बहाव में बह जाने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात को जब शशि पाल मोटरसाइकल से अपने गांव मंज्यारी से बद्दी क्षेत्र के रामशहर जा रहा था, उसी दौरान यह घटना घटी।
 
पुलिस ने बताया कि भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया जिससे पाल कट्टल नाले पर बने पुल को पार करते समय पानी में बह गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पाल का पता नहीं चल सका।
 
बद्दी की पुलिस अधीक्षक (एसपी) इल्मा अफरोज ने तुरंत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) से संपर्क किया और बचाव अभियान शुरू किया गया। एनडीआरएफ टीम ने मृतक का शव धर्मना कुंड से बरामद किया, जो उस जगह से 2 किलोमीटर दूर है, जहां से वह पानी में बह गया था। अफरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।
 
केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश, तेज हवाओं से पेड़ उखड़े : तिरुवनंतपुरम से मिले समाचारों के अनुसार केरल के कई जिलों में बुधवार तड़के भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ गए, विभिन्न हिस्सों में संपत्ति को नुकसान पहुंचा, यातायात प्रभावित हुआ तथा बिजली गुल हो गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सुबह के समय इडुक्की, एर्नाकुलम और त्रिशूर जिले में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ-साथ मध्यम से मूसलधार वर्षा होने का पूर्वानुमान किया था।
 
संबंधित जिलों के प्रशासन ने बताया कि तेज हवाओं के कारण पेड़ उखड़ने से कोट्टायम और अलप्पुझा के बीच रेल परिचालन अवरुद्ध हो गया। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि कोट्टायम जिले के विभिन्न हिस्सों में पेड़ गिर जाने के कारण अवरुद्ध हुए यातायात को बहाल करने के लिए अग्निशमन कर्मियों को भेजा गया है।
 
केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने कहा कि प्रमुख सड़कों पर जलभराव और खराब दृश्यता की संभावना है जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। केएसडीएमए ने कहा कि निचले इलाकों और नदी तट के कई हिस्सों में बाढ़ आने, बिजली आपूर्ति बाधित होने, मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचने और भूस्खलन होने की आशंका है। मंगलवार को आईएमडी ने राज्य के 6 जिलों में 'ऑरेंज अलर्ट' और बुधवार के लिए शेष जिलों में 'येलो अलर्ट' जारी किया था।
 
मध्य बांग्लादेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश की ओर स्थानांतरित हो गया है। इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 48 घंटों के दौरान इसके पश्चिम बंगाल में पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है।
 
समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अब श्रीगंगानगर, चुरू, ग्वालियर, सतना, रांची से होते हुए उत्तरी बांग्लादेश पर बने कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र तक पहुंच रही है। दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों पर बना चक्रवाती परिसंचरण औसत स्तर से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है। झारखंड और आसपास के क्षेत्रों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। उत्तरी तमिलनाडु और तटीय आंध्रप्रदेश के आसपास के क्षेत्रों पर बना चक्रवाती परिसंचरण औसत स्तर से 1.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप, केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश हुई। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।
 
सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, जम्मू-कश्मीर, उत्तरी पंजाब, हरियाणा, मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, कर्नाटक, पूर्वी गुजरात और पूर्वी राजस्थान में छिटपुट हल्की बारिश हुई। केरल, कोंकण और गोवा, पश्चिमी गुजरात, बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड में हल्की बारिश हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज गुरुवार, 22 अगस्त को असम, गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों, मध्यप्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। विदर्भ, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
पूर्वोत्तर भारत, उपहिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पूर्वी गुजरात, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र और कच्छ में हल्की बारिश हो सकती है।(एजेंसियां)(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

हिमाचल के राज्यपाल बोले- धार्मिक स्थलों को पिकनिक स्‍पॉट नहीं समझा जाए

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

LIVE: दिल्ली में केजरीवाल ने लांच किया रेवड़ी पर चर्चा कैंपेन

महाराष्‍ट्र में किसे मिलेगा VBA का समर्थन, प्रकाश आंबेडकर ने बताया

अगला लेख