Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, अभी और हाड़ कंपाएगी ठंड

आईएमडी के अनुसार दिल्ली-एनसीआर और बिहार और झारखंड में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, उत्तर भारत में छाएगा घना कोहरा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 23 जनवरी 2025 (08:52 IST)
Weather Update: पिछले 2 दिनों से मौसम के मिजाज बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। गर्मी सा एहसास हो रहा है और लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ठंड का मौसम चल रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस गर्मी ने पिछले 6 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अभी और हाड़ (cold) कंपाएगी ठंड तथा 10 राज्यों में होगी झमाझम बारिश (rain) होगी।
 
पिछले 2 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से 6 से 7 डिग्री बढ़ चुका है। हालांकि आज गुरुवार से गर्मी की रफ्तार पर रोक लग जाएगी। मौसम विभाग ने उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछली रात से आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से लेकर उत्तर भारत (North India) में घने कोहरे (Dense fog) का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि मौसमी प्रणालियां धीरे-धीरे आज पश्चिमी उत्तरप्रदेश और तराई क्षेत्रों में पहुंचेंगी जिसकी वजह से दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तरी राज्यों में बारिश होने की संभावना है।ALSO READ: Weather Update: दिल्ली से पंजाब तक हुई बारिश, अब और पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट
 
यूपी और बिहार में बढ़ेगा गलनभरी ठंड का प्रकोप : आईएमडी ने देश के 10 से अधिक राज्यों में आज बारिश की चेतावनी दी है जिसके कारण इन राज्यों में गलनभरी ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है। मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश समेत 12 राज्यों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है।
 
यूपी और बिहार में भारी बारिश की संभावना : उत्तरप्रदेश और बिहार के अधिकांश जिलों में भारी बारिश की संभावना है। आज पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में घना कोहरा छा सकता है। बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पछुआ पवनों से अभी राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, राजस्थान, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में सुबह और शाम कोहरा छाया रह सकता है।ALSO READ: Weather Update: उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में, जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी
 
दक्षिण भारत और उत्तर बंगाल में बारिश का अनुमान : बंगाल की खाड़ी में मौसमी गतिविधि लगातार बदल रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले सप्ताह की शुरुआत में उत्तर बंगाल में बारिश का अनुमान है, वहीं तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है।
 
पश्चिमी विक्षोभ पंजाब और आसपास के इलाकों पर : पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) को पंजाब और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर है। एक और पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और आसपास के इलाकों पर देखा जा रहा है। चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्वी असम पर समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर है।ALSO READ: Weather Update : कई राज्‍यों में चमकी ठंड, बारिश, बर्फबारी और घने कोहरे का अलर्ट
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई। दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई। पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymetweather) के अनुसार आज गुरुवार, 23 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी बढ़ेगी। पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छा सकता है। 22 और 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आधे हिन्दू एक झटके में खत्म हो जाएंगे, राजा भैया के बयान पर क्या बोले अयोध्या के संत-महंत

राजौरी में रहस्यमयी बीमारी के 3 और मरीज मिले, कंटेनमेंट जोन घोषित

नाक के नीचे से अपराधी भाग रहे, पुलिस नशेड़ियों से पिट रही, ये क्‍या हो रहा इंदौर पुलिस कमिश्‍नरी में?

अमेरिकी नागरिकता पर बवाल, 22 प्रांतों में ट्रंप पर मुकदमा

पीएम मोदी बोले, चुनाव से डरे आप-दा वाले, हर दिन कर रहे हैं नई घोषणा

सभी देखें

नवीनतम

क्या है घुमावदार पटरियों से जलगांव ट्रेन हादसे का कनेक्शन?

क्या आप्रवासियों के लिए बुरे सपने जैसा है ट्रंप का आना

अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, जानिए कैसे बना संन्यासी से बाहुबली

train accident : पहिए से निकली चिंगारी और अफवाह ने कैसे ले ली 12 लोगों की जान, जलगांव के भीषण ट्रेन हादसे का हर अपडेट

UP : शामली मुठभेड़ में घायल इंस्पेक्टर की मौत, 1 लाख के इनामी अरशद समेत 3 बदमाशों को किया था ढेर

अगला लेख