Weather Updates: दिल्ली में अगले 2 दिन में हल्की बारिश के आसार, जानिए देशभर में कैसा रहेगा मौसम

Webdunia
गुरुवार, 10 अगस्त 2023 (08:55 IST)
Weather Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को उमसभरी गर्मी रहने और अगले 2 दिन में हल्की बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने शहर का न्यूनतम तापमान (minimum temperature) बुधवार को 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया तथा अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया।
 
विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में अगले 2 दिन में मुख्य रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। दिल्ली में इस साल अब तक 762 मिमी बारिश हो चुकी है, जो औसत वार्षिक वर्षा 774 मिमी का लगभग 99 प्रतिशत है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने भारी बारिश के कारण दिल्ली में पिछले 5 साल में जुलाई में सबसे अच्छी वायु गुणवत्ता रही जबकि औसत अधिकतम तापमान भी 2016 के बाद से सबसे निचले स्तर पर गिर गया।
 
शहर में जुलाई में 384.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 15 वर्ष में इस महीने में दूसरी बार हुई सबसे अधिक बारिश है। जुलाई में सामान्यत: 195.8 मिलीमीटर बारिश होती है। पिछले 4 महीनों में दिल्ली में सामान्य से अधिक बारिश हुई। मार्च में 17.4 मिलीमीटर की सामान्य बारिश के मुकाबले 53.2 मिलीमीटर, अप्रैल में 16.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश के मुकाबले 20.1 मिलीमीटर, मई में 30.7 मिलीमीटर के मुकाबले 111 मिलीमीटर और जून में 74.1 मिलीमीटर के मुकाबले 101.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
 
उत्तर-पूर्वी बिहार के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। औसत समुद्र तल पर मानसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, नजीबाबाद, गोरखपुर, सुपौल, बालुरघाट और फिर पूर्व की ओर मणिपुर से होकर गुजर रही है।
 
बारिश के कारण उत्तराखंड में 9 की मौत, धामी ने ली अतिवृष्टि की जानकारी : उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर हुई मूसलधार बारिश के कारण पिछले 24 घंटों में 9 लोगों की मौत हुई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नेप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की स्थिति की जानकारी ली और जिलाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया।
 
वर्षाजनित विभिन्न घटनाओं में 1 व्यक्ति लापता है और करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। केदारनाथ यात्रा मार्ग के आधार शिविर गौरीकुंड में लगातार बारिश के बीच बुधवार तड़के एक झोपड़ी भूस्खलन के मलबे की चपेट में आ गई जिससे उसमें सो रहे एक नेपाली परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि 1 अन्य घायल हो गया।
 
रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड गांव में हेलीपैड के समीप स्थित झोपड़ी के उपर गिरे मलबे से बच्चों की मां जानकी सुरक्षित बाहर निकल आई। हादसे के वक्त बच्चों का पिता सत्यराज नेपाल गया हुआ था। हादसे में घायल बालिका की पहचान 8 वर्षीय स्वीटी के रूप में हुई है जबकि उसकी छोटी बहन 5 वर्षीय पिंकी तथा 1 अन्य छोटे बच्चे की मृत्यु हुई है। गौरीकुंड में 5 दिन के भीतर भूस्खलन की यह दूसरी घटना है।
 
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के सतपुली क्षेत्र में एक कार के 500 मीटर गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार सभी 4 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार देर रात बारिश के दौरान गुमखाल में हुए हादसे के वक्त सभी गुमखाल बाजार से जयहरीखाल क्षेत्र में स्थित अपने गांव देवदाली लौट रहे थे। मृतकों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं जिनकी पहचान चंद्रमोहन सिंह बिष्ट (62) और अतुल बिष्ट (35) के रूप में हुई है। अन्य 2 मृतकों के नाम दिनेश सिंह (63) और कमल बिष्ट 45) हैं।
 
एक अन्य घटना में पौड़ी जिले के कल्जीखाल क्षेत्र में मुंडनेश्वर के निकट दोपहर करीब 2 बजे एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार 1 महिला की मृत्यु हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र के चूना महेड़ा गांव में एक मकान भूस्खलन की चपेट में आ गया जिसके मलबे में एक व्यक्ति के दबे होने की सूचना है।
 
उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डाबरकोट के पास सुबह करीब 8 बजे एक बस पर पत्थर गिर गए जिससे उसमें सवार 1 महिला की मृत्यु हो गई तथा 1 अन्य घायल हो गया। हादसे के वक्त बस जानकीचट्टी से बड़कोट आ रही थी।
 
उधमसिंह नगर जिले की गदरपुर तहसील में दिनेशपुर में मंगलवार मध्यरात्रि के बाद एक पेड़ गिरने से 1 युवक की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान अक्षय (25) के रूप में हुई है। इस बीच मुख्यमंत्री ने आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की जानकारी ली तथा इसके दृष्टिगत सभी जिलाधिकारियों को प्रशासन को सतर्क रहने का निर्देश दिया।
 
धामी ने इस दौरान जिलाधिकारियों को सभी सहयोगी संस्थाओं से निरंतर समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से हो सके। उन्होंने रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल एवं उधमसिंह नगर के जिलाधिकारियों से फोन पर बात करते हुए अतिवृष्टि और जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने उनसे आपदा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों के लोगों के लिए पहले से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने को कहा। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा को भी जिलाधिकारियों के निरंतर संपर्क में रहने को कहा।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तरप्रदेश, बिहार, असम के कुछ हिस्सों और अरुणाचलप्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। उत्तराखंड में हल्की से मध्यम श्रेणी के साथ एक या 2 स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।
 
बिहार के शेष हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दक्षिणी मध्यप्रदेश, गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश संभव है।(एजेंसियां)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

LIVE: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया

चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भड़के हिंदू, बांग्लादेश में बवाल

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

अगला लेख