Weather Updates: IMD ने दी भीषण गर्मी की चेतावनी, चिलचिलाती धूप के लिए रहें तैयार

सिक्किम, केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में बारिश की गतिविधियां संभव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 3 अप्रैल 2024 (08:36 IST)
Weather Updates: संपूर्ण भारत में अगले कुछ महीनों तक चिलचिलाती धूप (scorching heat) पड़ने की आशंका है। अप्रैल और जून के बीच देश के कुछ हिस्सों में लू (heat wave) चलने की आशंका है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गत दिवस को कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और झारखंड के अलग-अलग इलाकों में 6 अप्रैल तक लू चलने की भविष्यवाणी की है।

ALSO READ: 6 राज्यों में भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट
 
मध्यप्रदेश और ओडिशा में गर्म रातें रहने की भी भविष्यवाणी : आईएमडी (IMD) मध्यप्रदेश और ओडिशा में सप्ताह के बाकी दिनों में गर्म रातें रहने की भी भविष्यवाणी की है। तमिलनाडु, केरल, ओडिशा और पुडुचेरी राज्यों को 6 अप्रैल तक गर्म और आर्द्र मौसम की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। IMD ने इससे पहले ही कहा था कि देश के कई हिस्सों में अप्रैल से जून तक अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की आशंका है, साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में 10 से 20 दिनों तक लू चलने की आशंका है।
 
यह होता है हीटवेव : मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान मैदानी इलाकों के लिए कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए कम से कम 30 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक तक पहुंच जाता है तो हीट वेव मानी जाती है। दक्षिणी तमिलनाडु से लेकर आंतरिक कर्नाटक और विदर्भ होते हुए दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश तक ट्रफ/हवा का विच्छेदन बना हुआ है।

ALSO READ: Weather update : IMD की चेतावनी- गर्मी के साथ लू का होगा डबल अटैक, राजस्थान, मध्यप्रदेश, ओडिशा, आंध्रप्रदेश सहित 6 राज्य खूब तपेंगे
 
पूर्वोत्तर बिहार पर बना चक्रवाती परिसंचरण अब बांग्लादेश के उत्तरी भागों पर स्थित है। निचले स्तर पर पूर्वोत्तर असम पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ को मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय पछुआ हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जाता है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और लगभग 60 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रही है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं। दक्षिणी केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की बारिश हुई। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वी उत्तरप्रदेश और बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.1 और 5 डिग्री ऊपर रहा।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज बुधवार को पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ एक-दो स्थानों पर तीव्र बारिश हो सकती है। अगले 2 से 3 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालय में बारिश और ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी संभव है।

ALSO READ: Weather Updates: गर्मी के तेवर हुए तीखे, कई राज्यों में पारा 40 पार, IMD ने जारी किया अलर्ट
 
सिक्किम, केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की बारिश की गतिविधियां संभव हैं। पूर्वी मध्यप्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा और गंगीय पश्चिम बंगाल के एक या दो इलाकों में लू की स्थिति संभव है। मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के अलग-अलग हिस्सों में रात का मौसम गर्म होने की संभावना है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन और पाकिस्तान को लेकर सेना प्रमुख ने दिया बड़ा बयान

सशक्त नारी से ही प्रदेश और देश बन रहा सशक्त और समृद्ध : डॉ. मोहन यादव

UP में बड़ी नकल का खुलासा, प्रिंसीपल के घर में दे रहे थे परीक्षा, उत्तर पुस्तिका समेत 14 लोग गिरफ्तार

भाजपा के लिए काम कर रहे हैं कांग्रेस नेता, राहुल गांधी ने दी कड़ी चेतावनी

महिला दिवस पर कांग्रेस ने पंजाब की AAP सरकार को याद दिलाया यह वादा

सभी देखें

नवीनतम

संभल में तेज आवाज में हुई अजान, इमाम के खिलाफ FIR, लाउडस्पीकर जब्‍त

राहुल गांधी ने रामचेत की चमड़ा कारोबारी से कराई मुलाकात, अब 'रामचेत मोची' ब्रांड लाने की तैयारी

Weather A।ert : फिर बदलेगा मौसम, इन राज्‍यों में बढ़ा तापमान, यहां बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

महिला समृद्धि योजना पर आतिशी ने कहा, दिल्ली की महिलाओं के साथ धोखा हुआ

अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

अगला लेख