Weather Updates: बाड़मेर में तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड, कई राज्‍यों में मूसलधार बारिश का अलर्ट

मप्र में अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 9 मई 2024 (08:44 IST)
Weather Updates: भारतभर में मौसम (Weather) का मिजाज लगातार बदल रहा है। अनेक राज्यों में भीषण गर्मी (hot in many states) पड़ रही है, साथ ही झंझावात और बारिश भी हो रही है। राजस्‍थान के बाड़मेर (Barmer) में अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। दूसरी ओर मध्‍यप्रदेश (Madhya Pradesh) भी तपने लगा है तथा यहां अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है।

ALSO READ: Weather Update : राजस्थान के कई क्षेत्रों में भीषण गर्मी, लू की चेतावनी, बाड़मेर में पारा 46
 
राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात जैसे राज्‍यों में हीटवेव चलने की आशंका : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी ताजा मौसम अपडेट में राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात जैसे राज्‍यों में हीटवेव चलने की आशंका जताई गई है, वहीं कुछ प्रदेशों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और ओलावृष्टि होने के भी आसार हैं।
 
बाड़मेर में तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड : मरुस्‍थली प्रदेश राजस्‍थान इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। हीटवेव ने आम जनजीवन को पटरी से उतार दिया है। बाड़मेर में तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, वहीं जैसलमेर में भी आसमान से आग बरस रही है। जैसलमेर में तापमान 45.2, बीकानेर में 44.6, श्रीगंगानगर में 45.2 और जोधपुर में 45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

ALSO READ: Weather Updates: दिल्ली NCR में भीषण गर्मी, IMD ने जारी किया लू और बारिश का अलर्ट
 
मध्‍यप्रदेश में अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर : मध्‍यप्रदेश भी तपने लगा है। अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। पश्चिम मध्‍यप्रदेश, राजस्‍थान, सौराष्‍ट्र और कच्‍छ के अधिकांश इलाकों में गुरुवार को हीटवेव चलने का पूर्वानुमान जताया गया है। बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा जैसे राज्‍यों में मौसम का मिजाज बदलने से फिलहाल कुछ राहत है। दूसरी तरफ पूर्वी मध्‍यप्रदेश और विदर्भ के अलग-अलग स्‍थानों पर 9 मई को ओलावृष्टि के साथ ही 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई गई है।
 
पूर्वी और दक्षिणी भारत में बारिश की आशंका : मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी और दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में बारिश की आशंका बनी हुई है। मौसम विज्ञानियों ने अपने ताजा पूर्वानुमान में बताया कि 10 मई शुक्रवार को उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा तेज आंधी चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

ALSO READ: Weather Updates: यूपी, बिहार और दिल्ली में भीषण गर्मी, कुछ राज्यों में होगी वर्षा
 
उत्तर-पूर्वी असम और इससे जुड़े इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। बांग्लादेश के ऊपर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। उत्तर-पूर्व मध्यप्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर भी एक चक्रवाती परिसंचरण है, जो समुद्र तल से 1.5 ऊपर है। एक ट्रफ रेखा उत्तरी आंतरिक ओडिशा से दक्षिण-पूर्व राजस्थान तक दक्षिणी छत्तीसगढ़, विदर्भ और दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश होकर गुजर रही है।
 
पूर्वी विदर्भ से लेकर दक्षिणी तमिलनाडु तक तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक से गुजरते हुए एक ट्रफ/हवा का विच्छेदन मौजूद है। 9 मई से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंचने की उम्मीद है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज गुरुवार को बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे) चलने की उम्मीद है।
 
उत्तराखंड, पूर्वोत्तर भारत, पूर्वी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्यप्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। गुजरात, राजस्थान और पश्चिम मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है।(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Amit Shah के राज्यसभा भाषण का वीडियो शेयर करने पर सख्ती, X ने कांग्रेस समेत कुछ नेताओं को भेजा नोटिस

India-China : NSA डोभाल विशेष प्रतिनिधि वार्ता के लिए चीन में, उपराष्ट्रपति से की मुलाकात

Dr. Ambedkar पर Amit Shah की टिप्पणी पर क्या बोले Chandrashekhar?

Top bikes : 2024 में भारत में कौन सी बाइक बनी नंबर वन, और क्यों

अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अंबेडकर पर मेरा पूरा बयान दिखाया जाए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई तट के पास नौका हादसा, नौसैनिक समेत 13 लोगों की मौत, 99 को बचाया गया

असम में विरोध प्रदर्शन, अश्रुगैस से कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत

One Nation One Election : प्रियंका गांधी JPC में, जानिए किसे मिली कमान

इंदौर का हवाई अड्डा शून्य अपशिष्ट वाला बनेगा, नागर विमानन मंत्री करेंगे संयंत्र का लोकार्पण

कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान और उनके विचारों के साथ अन्याय किया : मोहन यादव

अगला लेख