धार जिले के कारम डैम में लीकेज, 18 गांवों को कराया खाली, सेना के 200 जवान पहुंचे

Webdunia
शनिवार, 13 अगस्त 2022 (09:29 IST)
मध्य प्रदेश के धार में कारम डैम (Karam Dam) में रिसाव की सूचना है। जिला प्रशासन काफी सक्रिय है। इसकी वजह से अचानक बाढ़ की स्थिति में बदलने की संभावना है। धार जिले के नालछा ब्लाक में कारम डैम के तेजी से बढ़ते रिसाव को देखते हुए सुरक्षा को लेकर इंतजाम किए गए हैं। बांध के पास पड़ने वाले 12 से 18 गांवों को खाली कराया जा रहा है।

मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग को भी डायवर्ट कर दिया गया है, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। बचाव और राहत कार्य के लिए सेना के 200 जवानों को धार भेजा गया है। वहीं लीकेज हुए बांध को ठीक करने के लिए करीब 15 लोगों की टीम काम कर रही है। यह टीम भोपाल और शिवपुरी से भेजी गई है। बांध में लीकेज की खबर के बाद मुंबई आगरा मार्ग पर करीब 3 घंटे से ज्यादा समय तक वाहन फंसे रहे।

मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पल-पल का अपडेट ले रहे हैं। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट उन्हें हर जानकारी दे रहे हैं। जल संसाधन विभाग के सभी अधिकारियों को डैम पर भेज दिया गया है। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि लापरवाह अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसकी जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी।

क्या है राज्यों के हाल?
इधर देश के कई हिस्सों में बारिश का मौसम बना हुआ है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ और कोंकण के साथ गोवा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में एक या कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश तो कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है। दिल्ली में युमना नदी उफान पर है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में कुछ दिन तक हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा सकती है।

कम दबाव वाले क्षेत्र के पूरे उत्तर प्रदेश में उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ने की संभावना जताई गई है। इससे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश को लेकर एक नया दौर शुरू हो सकता है।

मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर है। रतलाम और राजगढ़ में भारी बारिश के बाद दुकानों और गलियों में पानी भर गया। लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से अजनार नदी उफान पर है। यही नहीं, तेज बारिश के बाद रतलाम, बैतूल और मंदसौर में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, भोपाल, सागर और जबलपुर संभागों में शुक्रवार तक तेज बारिश का अनुमान लगाया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख