live : बांग्लादेश में तख्तापलट पर संसद में क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (14:38 IST)
live updates : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी हिंसा जारी है। अब तक यहां 135 लोग मारे जा चुके हैं।बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। पल पल की जानकारी...


02:34 PM, 6th Aug
-राज्यसभा में विदेशमंत्री एस जयशंकर का बयान, हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया।
-बांग्लादेश में पुलिस पर हमले।
-हिंसा के बाद शेख हसीना ने इस्तीफा दिया। 
-जुलाई से बांग्लादेश में हिंसा जारी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं थमी हिंसा।
-सीमा पर लगातार चौकसी बरती जा रही है।
-हम ढाका प्रशासन के संपर्क में। 
-जयशंकर ने कहा, 5 अगस्त को प्रदर्शनकारी ढाका में एकत्र हुए। सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री हसीना ने इस्तीफा देने का निर्णय लिया।
-बहुत कम समय में शेख हसीना ने कल कुछ वक्त के लिए भारत आने की अनुमति मांगी।
-बांग्लादेश में हिंसा एवं अस्थिरता को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चिंता जताई।


12:21 PM, 6th Aug
-बांग्लादेश में कई स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्‍यकों पर हमला।
-बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला, प्रदर्शनकारियों ने तोड़ी मूर्तियां
-मस्जिदों से ऐलान, लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाया जाए। 
-कई स्थानों पर मंदिरों की सुरक्षा के लिए छात्र डटे।
 

11:14 AM, 6th Aug
-कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश की परिस्थिति बहुत संवेदनशील है। जिस तरह के हालात इस समय बांग्लादेश में बने हुए हैं वो पूर्व और दक्षिण एशिया के लिए चिंताजनक हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आज दोनों सदनों में इस पर विस्तृत बहस होगी। यह बहुत जरूरी है कि इस मुद्दे पर सदन में बहस हो।
-RJD सांसद मीसा भारती ने कहा कि बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है इसलिए चिंता स्वाभाविक है। भारत के लोगों और सरकार को इस पर चिंता करनी चाहिए।

10:37 AM, 6th Aug
-बांग्लादेश संकट पर मोदी सरकार ने संसद परिसर में बुलाई सर्वदलीय बैठक। विदेशमंत्री एस जयशंकर ने बैठक में बताया सरकार का रुख।
-बैठक में विपक्षी दलों ने कहा, सरकार के साथ।
-बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मंत्री शामिल हुए।
-विपक्ष के नेता राहुल गांधी में बैठक में उपस्थित थे।
 

09:47 AM, 6th Aug
-बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा के लिए सरकार ने संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई।
-देश छोड़ते ही शेख हसीना के घर प्रदर्शनकारियों का हमला, जमकर की तोड़फोड़।
-पीएम आवास में जिसे जो मिला ले गया। कमरे से पूर्व पीएम की साड़ी तक लूट ले गए प्रदर्शनकारी।

08:25 AM, 6th Aug
-राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने देश में जारी विरोध-प्रदर्शनों के दौरान गिरफ्तार सभी छात्रों को रिहा करने का भी आदेश दिया।
-संसद को भंग करके यथाशीघ्र अंतरिम सरकार बनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अंतरिम सरकार जल्द से जल्द आम चुनाव कराएगी।
-सेना भी मौजूदा अराजक स्थिति को सामान्य बनाने के लिए कदम उठाएगी।
-बांग्लादेश में हिंसा के बीच आज कर्फ्यू हटाने का आदेश।
-बांग्लादेश में हिंसा के बीच कई आतंकी जेल से फरार।

07:40 AM, 6th Aug
-विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बांग्लादेश में तेजी से बदल रहे हालात के बारे में जानकारी दी। बताया जा रहा है कि जयशंकर ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भी घटनाक्रम से अवगत कराया।
-पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि बांग्लादेश में मची उथल-पुथल के बीच पड़ोसी मुल्क से लगी भारतीय सीमा सुरक्षित है और लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
-ढाका में भारत के उच्चायुक्त रह चुके पंकज सरन ने आगाह किया है कि संकट के मद्देनजर भारत को सीमा पर बहुत सतर्क’’ रहना होगा। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि नई दिल्ली सभी परिस्थितियों के लिए तैयार रहेगी।

07:33 AM, 6th Aug
-बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद भी हिंसा का दौर जारी। राजधानी ढाका समेत कई शहरों में बवाल।
-प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के गाजियाबाद में गुजारी रात, ब्रिटेन में ले सकती हैं शरण। जेल से रिहा होंगी पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया।
-बांग्लादेश संकट पर संसद के दोनों सदनों में बयान दे सकते हैं विदेशमंत्री एस जयशंकर। बताएंगे भारत का रूख।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली में LPG सिलेंडर से हुआ गैस रिसाव, आग लगने से नाबालिग भाई बहन की मौत

दिल्ली में 7 वर्षीय बच्ची की गला रेतकर हत्या, पिता और उसके परिचित पर संदेह

मुझे आधे घंटे तक रोका, ईद पर ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी, अखिलेश का योगी पर हमला

म्यांमार के भूकंप में 700 से अधिक मुसलमानों की मौत, 60 मस्जिदें क्षतिग्रस्त या नष्ट

दंतेवाड़ा जिले में मुठभेड़ के दौरान महिला माओवादी ढेर, हथियार और गोला बारूद बरामद

अगला लेख