LOC के कई सेक्टरों में भीषण गोलाबारी, पाक को भारी नुकसान

सुरेश डुग्गर
शनिवार, 21 सितम्बर 2019 (18:30 IST)
जम्मू। एलओसी (LOC) के कई सेक्टरों में पाक सेना द्वारा भीषण गोलाबारी की जा रही है। जवाबी कार्रवाई भी इस ओर से की जा रही है। दोनों पक्षों को क्षति का समाचार है।
 
अधिकारियों ने बताया कि लगातार पांचवें दिन शनिवार को पाकिस्तान ने राजौरी और पुंछ जिलों में (LOC) से सटे इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की।
 
एलओसी पर बढ़ते संघर्ष विराम के उल्लंघन के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन जिला राजौरी के नौशहरा सेक्टर, मेंढर के बालाकोट जबकि शाहपुर और केरनी सेक्टर में सीमा से सटे आधा दर्जन से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं।
 
हालांकि इस गोलाबारी में जिला पुंछ व राजौरी में नियंत्रण रेखा से सटे गांवों में 16 घरेलु पशुओं के मारे जाने की भी सूचना है। भारतीय जवान भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
 
सैन्य प्रवक्ता के अनुसार सबसे पहले पाकिस्तान ने शुक्रवार देर शाम 8 बजे नौशहरा सेक्टर में गोलीबारी का सिलसिला शुरू किया। पहले छोटे हथियारों से भारतीय चौकियों को निशाना बनाया और बाद में उन्होंने रिहायशी इलाकों पर मोटार्र शैल दागना शुरू कर दिए। भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान पोस्ट पर गोले दागे।
 
यह सिलसिला रात 10 बजे तक जारी रहा। रात के अंधेरे में की गई गोलाबारी के कारण गांववासियों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। इसके बाद रात 11.45 बजे मेंढर सेक्टर के बालाकोट इलाके में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू कर दी गई।
 
प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 9.45 बजे पाकिस्तान ने एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में शाहपुर और केरनी सेक्टरों को निशाना बनाया। दोनों और से घंटों गोलाबारी हुई और फिर 11.30 बजे के करीब इसमें कमी आई। अब फिलहाल दोनों ओर से बंदूकें शांत हैं।
 
ALSO READ: UP : एटा में पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट, 6 लोग हताहत
 
डीसी पुंछ राहुल यादव ने बताया कि बालाकोट इलाके में रात भर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में 16 घरेलू जानवर मारे गए हैं। यही नहीं सीमा से सटे सरकारी स्कूलों को भी एहतियात के तौर पर अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को इन स्कूलों के आसपास के इलाकों में मोर्टार गिरे थे। इसके अलावा प्रशासन ने शाहपुर सेक्टर में भी सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं।
 
अधिकारी कहते हैं कि पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण कई आवासीय मकानों को भी मामूली नुकसान पहुंचा है। हालांकि किसी भी नागरिक के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। (File photo)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख