पाकिस्तानी गोलाबारी से हुए नुकसान की भरपाई करेगा केंद्र

Webdunia
सोमवार, 26 फ़रवरी 2018 (20:50 IST)
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर नागरिक ठिकानों पर की गई गोलाबारी से हुए नुकसान की भरपाई करेगी। गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर कहा है कि वह सीमा पार से फायरिंग के कारण हुए नुकसान के एवज में राज्य सरकार द्वारा पीड़ितों को दी जाने वाली मुआवजा राशि का भुगतान उसे करेगा।


प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि राज्य सरकार ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय से इस राशि का भुगतान करने का अनुरोध किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब राज्य सरकार को यह प्रक्रिया शुरू कर केन्द्र सरकार के पास इस राशि के भुगतान का अनुरोध जल्द भेजना चाहिए। इससे प्रभावित परिवारों को जल्द सहायता मिल सकेगी।

आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार को इस राशि का भुगतान केन्द्र के सुरक्षा संबंधी व्यय में से किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने कहा है कि राज्य सरकार मकानों, फसल, पशुधन के नुकसान की भरपाई तथा विस्थापन और राहत शिविरों में रहने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की सिफारिशों के आधार पर तय दरों के अनुसार राशि का भुगतान कर सकती है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल समय-समय पर इस तरह की सिफारिश करता है।

गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से कहा है कि वह भुगतान के दावे के साथ प्रभावित लोगों को हुए नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दे, जिससे कि राशि देने में अनावश्यक देरी न हो। सिंह ने इस मामले में संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार प्रकट किया।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम का उल्लंघन कर सीमावर्ती क्षेत्रों में नागरिक ठिकानों पर निरंतर की जा रही गोलाबारी से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। कई गांवों में मकान ध्वस्त हो गए हैं तथा लोगों को फसल और पशुधन का भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई में 2 परिवारों के बीच झड़प में 3 लोगों की मौत, 4 घायल

सैन्य भर्ती केंद्र पर आत्मघाती हमला, 13 लोगों की मौत

Operation Sindoor पर अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का विवादित पोस्ट, दिल्ली से गिरफ्तार

Jyoti Malhotra : क्या पहलगाम हमले से जुड़े हैं ज्योति मल्होत्रा के तार, 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, होगा पाकिस्तान की साजिश का खुलासा

दुनियाभर में झूठ परोसेगा Pakistan, विदेशों में जाएगा PAK का प्रतिनिधिमंडल, बिलावल भुट्टो करेंगे नेतृत्व

अगला लेख