हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस, कहां है राम रहीम की यह मुंहबोली बेटी...

Webdunia
शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (10:09 IST)
हरियाणा पुलिस ने डेरा प्रमुख राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। हनीप्रीत पर आरोप है कि उसने यौन शोषण मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राम रहीम को कोर्ट से भगाने की साजिश रची थी।
 
25 अगस्त को डेरा प्रमुख राम रहीम को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने साध्वियों से यौन शोषण मामले में दोषी ठहराया था। सूत्रों की मानें तो दोषी ठहराए जाने के बाद राम रहीम को भगाने का प्लान तैयार किया गया था। हालांकि हरियाणा पुलिस और सेना की मुस्तैदी से उनके प्लान पर पानी फिर गया।
 
बाबा के जेल जाने के बाद से हनीप्रीत लापता है। गुरमीत ने सुनारिया जेल में मुलाकात के लिए जिन पांच लोगों के नामों की सूची दी है, उसमें हनीप्रीत का नाम शामिल नहीं होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
 
पंचकूला के पुलिस आयुक्त एसी चावला ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख की दत्तक पुत्री हनीप्रीत इंसा और डेरा पदाधिकारी आदित्य इंसा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए हैं।
 
पुलिस ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को बलात्कार का दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें रिहा करने का षडयंत्र रचने के आरोपों पर गौर किया जा रहा है। आदित्य के खिलाफ पहले ही राजद्रोह के आरोप हैं वहीं हनीप्रीत के खिलाफ आरोपों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।
 
चावला ने कहा कि दोनों के खिलाफ लुक आउट नोटिस के बारे में विस्तृत जानकारी शाम को सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने बताया कि देश भर के हवाई अड्डों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है।
 
पंचकूला में सीबीआई की अदालत ने गुरमीत राम रहीम को बलात्कार का दोषी ठहराते हुए उसे 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी। वह रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद है। जहां सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था है।
 
समाचार पत्र के एक संवाददाता के बयान के आधार पर डेरा के दो प्रमुख पदाधिकारियों आदित्य इंसा और धीमन इंसा के खिलाफ पंचकूला पुलिस थाने में पूर्व में प्राथमीकि दर्ज कराई जा चुकी है। दोनों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। धीमन को कल हिरासत में लिया गया था। पंचकूला की एक अदालत ने उसे एक सप्ताह के लिये पुलिस हिरासत में भेज दिया था।
 
हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी एस संधु ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के मुखिया की सुरक्षा बंदोबस्त में शामिल राज्य पुलिस के पांच कार्मिकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।इन सभी पर पहे ही देशद्रोह का मामला दर्ज किया जा चुका है।
 

सम्बंधित जानकारी

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

Aadhaar कार्ड को आसानी से कर सकते हैं लॉक, नहीं रहेगा डिटेल के दुरपयोग का डर

सर्वदलीय डेलिगेशन को लेकर संजय राउत बोले- सांसदों को ऐसे देशों में भेजा गया जिनका...

छत्तीसगढ़ में 27 माओवादी ढेर, PM मोदी- हमें अपने सुरक्षाबलों पर गर्व

कन्नड़ लघु कथा संग्रह को मिला अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार

अगला लेख