Maha Kumbh 2025 : क्या महाकुंभ में स्नान से खत्म होगी गरीबी, कैमरे के सामने त्रिवेणी संगम में डुबकी की होड़, शाह की गंगा डुबकी पर खरगे का कटाक्ष

खरगे ने कहा मोदी के झूठे वादों के जाल में मत फंसिए। क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाती है? क्या इससे आपका पेट भर जाता है? मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता। अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 27 जनवरी 2025 (18:08 IST)
Kharge Asks If Ganga Dips During Mahakumbh Would End Poverty : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को पूछा कि क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी समाप्त हो जाएगी? उन्होंने कटाक्ष किया कि भाजपा के नेताओं में कैमरे के समक्ष डुबकी लगाने की होड़ मची है।
मध्यप्रदेश के इस शहर में 'जय बापू, जय भीम, जय संविधान' रैली को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा कि भाजपा नेता तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न लगे (अच्छी तरह से फिल्माया न जा सके)। हालांकि उन्होंने जोर दिया कि वे यह कहकर किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी को उनकी टिप्पणी से ठेस पहुंची हो तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं।
 
खरगे ने कहा कि (नरेन्द्र) मोदी के झूठे वादों के जाल में मत फंसिए। क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाती है? क्या इससे आपका पेट भर जाता है? मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता। अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं।”
ALSO READ: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संगम में संतों के मंत्रोच्चार के बीच लगाई आस्‍था की डुबकी
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लेकिन मुझे बताइए, जब एक बच्चा भूख से मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है, ऐसे समय में ये लोग हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं और (गंगा में) डुबकी लगाने की होड़ में लगे हैं।’ उन्होंने कहा कि वे तब तक डुबकी लगाते रहते हैं जब तक कि यह कैमरे पर अच्छा न दिखने लगे।
 
खरगे ने कहा कि ऐसे लोग देश का भला नहीं कर सकते। हमारी आस्था भगवान में है - लोग हर दिन घर में पूजा करते हैं, सभी महिलाएं पूजा करने के बाद अपने घरों से बाहर निकलती हैं, इसमें कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन हमें धर्म के नाम पर गरीबों के शोषण से समस्या है।” शाह द्वारा प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस प्रमुख की यह टिप्पणी आई।
 
संतों के साथ शाह की डुबकी : कुछ शीर्ष संतों के साथ शाह ने दोपहर करीब एक बजे डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अलग से डुबकी लगाई। गृह मंत्री ने जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज और कुछ अन्य शीर्ष संतों के साथ बातचीत भी की। महू रैली के दौरान खरगे ने राज्यसभा में शाह की टिप्पणी पर भी कटाक्ष किया, जिसके कारण संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान हंगामा खड़ा हो गया था।
 
शाह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा था कि अभी एक फैशन हो गया है -- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग मिल जाता।” इस टिप्पणी का हवाला देते हुए खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शाह की आलोचना की और कहा, "उन्होंने इतने पाप किए हैं कि वे 100 जन्म में भी स्वर्ग नहीं जा सकते।" भाषा Edited by : Sudhir Sharma 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM देवेंद्र फडणवीस का राज ठाकरे पर पलटवार, बोले- आपको भी गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन...

भारतीय खिलाड़ियों की जासूरी करवाएगी BCCI , इस बात का लगाएगा पता

28 राज्यों को मिले नए भाजपा अध्यक्ष, कब आएगा यूपी का नंबर, किसका दावा सबसे मजबूत?

बिहार से किस तरह तमिलनाडु पहुंचा SIR विवाद, चिदंबरम ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

प्याज की कीमतों से गिरावट से किसान परेशान, CM फडणवीस से की यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का निधन, 81 वर्ष की उम्र में छोड़ी दुनिया

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी, जानिए कि आपके नगर में क्या हैं ताजा भाव

नए संसद भवन में गाय ले जाएंगे शंकराचार्य, पीएम मोदी से पूछा सवाल

ट्रंप का दावा, खत्म कराए 5 युद्ध, इनमें से 1 में गई 70 लाख लोगों की जान

Weather Update: उत्तरप्रदेश के 17 जिलों में बाढ़, बंगाल में भी उफान पर नदियां, कैसा है बिहार का मौसम?

अगला लेख