Weather alert : IMD का अनुमान, देश के इन राज्यों में बारिश के साथ चल सकती है आंधी

Webdunia
सोमवार, 3 मई 2021 (23:29 IST)
नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में इस पूरे हफ्ते मौसमी गतिविधियों में बदलाव होने की संभावना है। मौसम विभाग ने झारखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी लगातार मौसम बदल रहा है। 
 
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्व राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

दिल्ली का पारा 39 के पार : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। सफदरजंग वेधशाला के अनुसार न्यूनतम तापान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया । यह वेधशाला शहर का प्रतिनिधिक आंकड़ा देता है। विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाये रहेंगे और बादल गरजने एवं बिजली चमकने की संभावना है।
 
उधर राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार रात नौ बजकर पांच मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 247 रहा। शून्य से 50 तक वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘अच्छा’, 51 से 100 तक ‘संतोषजनक’, 101 से 200 तक ‘मध्यम’, 201 से 300 तक ‘खराब’, 301 से 400 तक ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 ‘गंभीर’ समझा जाता है।
 
मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम : दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बना सिस्टम पूर्वी मध्यप्रदेश से गुजर रहा है, इसी कारण मौसम में बदलाव हो रहा है। अगले चार दिनों तक बादल छाने के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना बन रही है, दिन में बादल छाने के साथ ही शाम को हवाओं के साथ पानी गिर सकता है।
 
मध्यप्रदेश के अलावा पाकिस्तान पर बने सिस्टम के कारण वातावरण में नमी आ रही है। यह सिलसिला चार-पांच दिन तक चल सकता है। इस दौरान दिन के तापमान में विशेष बढ़ोतरी नहीं होगी, लेकिन रात का तापमान बढ़ेगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi UK Visit : PM मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाकात, FTA पर दोनों देशों के हस्ताक्षर, क्या होगा सस्ता

Extra marital affairs के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का निकाह टूटने की कगार पर

कौन हैं अजय सेठ, जो संभालेंगे IRDAI की कमान?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA गठबंधन की एकता की अग्निपरीक्षा!

बिहार SIR : चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, 1 माह में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

सभी देखें

नवीनतम

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

राहुल गांधी के दावे को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कर्नाटक से जुड़े आरोपों को बताया बेबुनियाद

UP : जौनपुर में नदी में नहाते समय डूबने से 2 किशोरों की मौत

इंदिरा गांधी को पीछे छोड़कर सर्वाधिक समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे नेता बनेंगे नरेन्द्र मोदी

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्द्धन जैन का इंटरनेशनल कनेक्शन, STF की जांच में चौंकाने वाले खुलासे

अगला लेख