चाहे 84 का हो जाऊं या 90 का, महाराष्ट्र को सही रास्ते पर लाकर रहूंगा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (18:09 IST)
NCP Sharadchandra Pawar News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा कि वह महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly Election 2024) को ‘सही रास्ते’ पर लाने तक आराम से नहीं बैठेंगे चाहे वह कितने ही बूढ़े क्यों न हो जाएं। उन्होंने राज्य में चुनाव की तारीख की घोषणा के बीच कहा कि यह बूढ़ा आदमी रुकने वाला नहीं है। पवार 3 बार महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री रह चुके हैं। 
 
पवार महाराष्ट्र में सातारा जिले के फलटण में राकांपा नेता रामराजे नाईक निंबालकर के भाई संजीव राजे नाईक निंबालकर और फलटण के विधायक दीपक चह्वाण को राकांपा (एसपी) में शामिल करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी के कुछ युवा सदस्यों को उनकी तस्वीरों वाले बैनर लिए देखा था। ALSO READ: Maharashtra Assembly Election 2024 date announced : महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान, 23 नवंबर को मतगणना
 
आप चिंता मत करिए : राकांपा (एसपी) अध्यक्ष ने कहा कि उन बैनर पर मुझे 84 साल का बूढ़ा आदमी बताया गया था। लेकिन आप चिंता मत करिए क्योंकि चाहे 84 का हो जाऊं या 90 का, यह बूढ़ा आदमी रुकेगा नहीं। यह बूढ़ा आदमी राज्य को सही रास्ते पर लाने तक रुकेगा नहीं और मुझे आपकी मदद मिलने का भरोसा है। ALSO READ: क्या महायुति में सब ठीक है? महाराष्ट्र डिप्टी सीएम अजित पवार ने बताई सच्चाई
 
‍शिंदे सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त : उन्होंने राज्य में एकनाथ शिंदे नीत गठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया। अगस्त में सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि यह घटना दिखाती है कि प्रतिमा के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया।
 
उन्होंने कहा कि यह उन लोगों की नीति है जो हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार में लिप्त रहते हैं और इसलिए यह आपकी और मेरी जिम्मेदारी है कि हम उनके हाथों से सत्ता छीन लें। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव एक ही चरण में 20 नवंबर को होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को की जाएगी।
 
कौन हैं शरद पवार : 12 नवंबर 1940 में शरद पवार का जन्म पुणे के बारामती में हुआ था। पवार 1967 में पहली बार विधानसभा के लिए चुने गए। 1978 में पवार पहली बार महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री बने। केन्द्र में भी उन्होंने रक्षा और कृषि जैसे मंत्रालय संभाले। शरद पवार अंतरराष्ट्रीय क्रिेकट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष भी रहे।  (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को निकाला, 19 अक्टूबर तक छोड़ना होगा देश

उज्जैन और खंडवा से क्‍या है बाबा सिद्दीकी की मौत का कनेक्‍शन? सुराग लेने पहुंची मुंबई पुलिस

Baba Siddiqui murder case : क्या एसआरए प्रोजेक्ट बना बाबा सिद्दीकी की मौत का कारण, क्यों सामने आ रहा है शाहिद बलवा का नाम?

बाबा सिद्दीकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर बड़ा कॉमेडियन, देवी-देवताओं पर करता है टिप्पणी

6000 रुपए एकमुश्त और 5000 रुपए इंटर्नशिप, क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम, क्या हैं शर्तें

सभी देखें

नवीनतम

चाहे 84 का हो जाऊं या 90 का, महाराष्ट्र को सही रास्ते पर लाकर रहूंगा

DGCA ने SpiceJet को अतिरिक्त निगरानी व्यवस्था से हटाया, जानिए क्या है कारण

Samsung Galaxy Ring के Pre order, मुफ्त मिलेगा 10000 तक का सामान

Air India Express के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, अयोध्या हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग

Jharkhand Assembly Election 2024 date announced : झारखंड में 2 चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को काउंटिंग

अगला लेख