महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, 169 विधायकों ने किया समर्थन

विकास सिंह
शनिवार, 30 नवंबर 2019 (14:49 IST)
महाराष्ट्र विधानसभा विपक्ष के वॉकआउट के बीच उद्धव ठाकरे सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया है। सदन में सरकार की ओर से वरिष्ठ सदस्य अशोक चव्हाण की ओर से सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश किया गया जिसका  अनुमोदन सत्ता पक्ष की ओर से मंत्री नवाब मलिक ने किया। इसके बाद 1-1 विधायक ने खड़े होकर विश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया।
 
विधायकों के समर्थन के बाद प्रोटेम स्पीकर ने उद्धव ठाकरे सरकार के विधानसभा में बहुमत हासिल करने का ऐलान किया। विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 169 विधायकों ने समर्थन किया। सदन में विश्वास मत की कार्यवाही का विपक्षी पार्टी भाजपा ने वॉकआउट किया। 
 
सदन में विश्वास प्रस्ताव के दौरान भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नए प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सवाल उठाया। सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा ने पूरी कार्यवाही को गलत ठहराया। सदन में हंगामे के बाद विपक्षी दल भाजपा ने विश्वास मत के दौरान सदन की कार्यवाही का वॉकआउट किया और जमकर नारेबाजी की।
 
मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति गलत तरीके से की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों की शपथ पर भी सवाल उठा दिया।
 
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण के दौरान अपनी पार्टियों के नेताओं के नाम लिए जाने को भाजपा असंवैधानिक बता रही है। देवेन्द्र फडवीस ने कहा कि सभी नियमों को ताक पर रखकर सरकार ने बहुमत हासिल किया है। उन्होंने कहा कि विश्वास मत विधानसभा का अध्यक्ष कराता न कि प्रोटेम स्पीकर। सदन की कार्यवाही को असंवैधानिक बताते हुए देवेन्द्र फडनवीस ने इसकी शिकायत राज्यपाल से करने की बात कही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश पूर्ण पेंशन के हकदार

सासाराम में युवक की हत्‍या, पुलिस पर पथराव, 8 लोग गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात, क्‍या है फसाद की जड़?

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

अगला लेख