भारत आना चाहते थे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (23:37 IST)
भारत और मालदीव के बीच बढ़ते विवाद के दरमियान अब यह बात सामने आयी है कि मालदीव सरकार ने नवंबर में राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की नई दिल्ली यात्रा का प्रस्ताव रखा था। हालांकि मुइज्जू मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी के अपने रुख पर कायम थे।
 
मामले से परिचित लोगों ने कहा कि मालदीव की नयी सरकार ने माले में भारतीय उच्चायोग को बताया था कि मुइज्जू भारत की यात्रा करना चाहते हैं, हालांकि इस मामले पर कोई प्रगति नहीं हुई।
 
उक्त लोगों में से एक ने मामले पर विस्तार से बात करने से इनकार करते हुए कहा, “किसी भी यात्रा को अंतिम रूप देना पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तारीखें तय होने पर निर्भर करता है।”
ALSO READ: मुश्किल में मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, क्या संकट में है कुर्सी?
 
पता चला है कि 17 नवंबर को मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद मालदीव ने मुइज्जू की यात्रा का प्रस्ताव रखा था। यह प्रस्ताव तब रखा गया था जब मुइज्जू ने मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी का आह्वान किया था। मामले से परिचित एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मुइज्जू की यात्रा का प्रस्ताव मौखिक था।
 
चीन समर्थक माने जाने वाले मुइज्जू ने राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद कहा था कि वे भारतीय सैन्य कर्मियों को अपने देश से बाहर निकालने के चुनावी वादे को पूरा करेंगे। मुइज्जू के इस बयान के बाद भारत-मालदीव संबंधों में कुछ तनाव आ गया था।
 
मुइज्जू सरकार के तीन उपमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट की, जिसके बाद रविवार को बड़ा विवाद खड़ा हो गया। भारत द्वारा माले के समक्ष इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने के बाद मालदीव सरकार ने रविवार को युवा मंत्रालय में उप मंत्रियों मालशा शरीफ, मरियम शिउना और अब्दुल्ला महज़ूम माजिद को निलंबित कर दिया।
 
तीनों उपमंत्रियों ने मोदी की लक्षद्वीप की यात्रा के बाद 'एक्स' पर मोदी की पोस्ट के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की थीं। मोदी की लक्षद्वीप यात्रा से अनुमान लगाया गया कि यह केंद्र शासित प्रदेश को मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के रूप में पेश करने का एक प्रयास है।
 
मंत्रियों की टिप्पणियों की भारत में आलोचना हुई है, कई मशहूर हस्तियों ने ‘एक्स’ पर लोगों से मालदीव जाने के बजाय घरेलू पर्यटन स्थलों की यात्रा करने का आग्रह किया।
 
बॉलीवुड सितारे अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार और पू्र्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर समेत कई प्रमुख हस्तियों ने रविवार को लोगों से "भारतीय द्वीपों" और तटीय स्थलों की यात्रा की अपील की। इनपुट भाषा

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का ऐलान, डोनाल्ड ट्रंप को शांतिपूर्ण तरीके से सौपेंगे सत्ता

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

छठ पूजा पर लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की 2 ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या, सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़

मौसम बदलने के साथ ही बदला रामलला का राग-भोग

अगला लेख