अगर मैं कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित हुआ तो 'उदयपुर घोषणा पत्र' को लागू करूंगा : मल्लिकार्जुन खड़गे

Webdunia
शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (00:52 IST)
मुंबई। कांग्रेस के अनुभवी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि अगर वे पार्टी अध्यक्ष निर्वाचित होते हैं तो 'उदयपुर घोषणा पत्र' को लागू करेंगे। 'उदयपुर घोषणा पत्र' कई प्रस्तावों का संकलन है। इसे मई महीने में राजस्थान में हुए कांग्रेस के 'चिंतन शिविर' में अंगीकार किया गया था। चुनाव में खड़गे का मुकाबला तिरुवनतंपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर से है।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए प्रचार करने यहां आए खड़गे ने कहा कि वे सामूहिक नेतृत्व और विचार-विमर्श में विश्वास करते हैं। राज्यसभा सदस्य तथा 80 वर्षीय खड़गे ने कहा, मैं उदयपुर घोषणा पत्र को लागू करूंगा। उन्होंने कहा कि अगर वह कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होते हैं तो युवाओं, किसानों, महिलाओं और छोटे कारोबारियों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करेंगे।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने राजस्थान के उदयपुर में इस साल के मई में ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन किया था। शिविर के समापन पर जारी घोषणा पत्र में एक बिंदु था कि संगठनात्मक सुधार के तहत ‘एक व्यक्ति एक पद’ की नीति अपनाई जाएगी। अन्य प्रस्ताव चुनाव के लिए टिकट बंटवारे और पदाधिकारियों के कार्यकाल से संबंधित थे।

खड़गे मुंबई में कांग्रेस प्रतिनिधियों (जो अध्यक्ष पद चुनाव में मतदान करेंगे) से संवाद करने आए थे। कांग्रेस प्रतिनिधियों ने उन्हें मुंबई आमंत्रित किया था। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में खड़गे का मुकाबला तिरुवनतंपुरम से लोकसभा सदस्य शशि थरूर से है। 136 साल पुरानी पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होगा। गत दो दशक में यह पहला मौका है जब पार्टी की कमान गैर गांधी के पास होगी।

खड़गे ने कहा कि अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्पष्ट कर दिया है कि गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति पार्टी अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) को आड़े हाथ लेते हुए खड़गे ने आरोप लगाया कि देश के स्वायत्त निकायों को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

अगला लेख