भाजपा भुगत रही है अपने अहंकारों का परिणाम : ममता बनर्जी

Webdunia
गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (22:27 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा अपने ‘अहंकार’ और राज्य के लोगों को ‘अपमानित’ करने का परिणाम भुगत रही है। वे बंगाल उपचुनाव की तीनों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशियों की शानदार जीत के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दे रही थीं।

तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ने कहा कि उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली जीत ‘धर्मनिरपेक्षता और एकता’ के पक्ष में और ‘एनआरसी’ के खिलाफ है। राज्य में लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करने वाली भाजपा इस उपचुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई और उसे खड़गपुर सदर सीट का नुकसान उठाना पड़ा है। हालांकि भाजपा इन सभी 3 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही है।

ममता ने कहा कि भाजपा केंद्र में सत्ता में आने के 5-6 महीने के भीतर लोगों का विश्वास खो रही है। उन्होंने कहा कि एनआरसी भाजपा का राजनीतिक रुख है और हम इसे पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने देंगे और हम यह भी नहीं चाहते हैं कि यह भारत में कहीं भी लागू हो। भाजपा बंगाल को टुकड़े-टुकड़े में बांटना चाहती है। हम आश्वासन देते हैं कि एनआरसी की वजह से एक भी व्यक्ति बाहर नहीं जाएगा।

ममता ने यह भी आरोप लगाया कि माकपा और कांग्रेस खुद को मजबूत करने के बदले राज्य में भाजपा की मदद कर रहे हैं। उन्होंने एक टीवी चैनल से कहा कि हम इस जीत को बंगाल के लोगों को समर्पित करते हैं। यह धर्मनिरपेक्षता और एकता की जीत है तथा यह एनआरसी के विरोध में है। भाजपा सत्ता के अहंकार और राज्य के लोगों का अपमान करने की सजा भुगत रही है।

बनर्जी ने कहा कि लोगों ने उसे सिरे से खारिज कर दिया है। वह (भाजपा) इस देश के नागरिकों को शरणार्थी घोषित करने और उन्हें हिरासत केंद्रों में भेजना चाहती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में अनिल देशमुख की गाड़ी पर पथराव, सिर पर लगी चोट

पीएम मोदी के बाद गृहमं‍त्री अमित शाह ने की द साबरमती रिपोर्ट की तारीफ, बोले- सच्चाई को दबाया नहीं जा सकता

क्‍या किसान दे रहे सेटेलाइट को चकमा, प्रदूषण पर क्‍या कहते हैं नासा के आंकड़े?

अमेरिका में पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

सभी देखें

नवीनतम

पहली बार रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची विमान यात्रियों की संख्या, विमानन मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े

राहुल गांधी को मातोश्री से तिजोरी लानी थी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया कटाक्ष

‘लॉटरी किंग’ मार्टिन के खिलाफ छापेमारी में 12 करोड़ रुपए की नकदी और FD जब्त की

प्रधानमंत्री मोदी ने की जो बाइडेन से मुलाकात, G-20 Summit में शामिल होंगे दोनों नेता

दिल्ली की एयर क्वालिटी बेहद खतरनाक, 100 फ्लाइट्स देरी से पहुंचीं

अगला लेख