विमान चालक दल की सदस्य का यौन उत्पीड़न

Webdunia
बुधवार, 28 मार्च 2018 (12:23 IST)
नई दिल्ली। विमान सेवा कंपनी विस्तारा के चालक दल की एक कर्मचारी के साथ उड़ान के दौरान यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है और दोष साबित होने पर आरोपी यात्री को छह महीने तक के लिए 'नो फ्लाई सूची' में भी डाला जा सकता है।
 
विस्तारा के प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि 24 मार्च को लखनऊ से दिल्ली आ रही उड़ान यूके 997 की चालक दल की एक कर्मचारी ने उड़ान के दौरान एक यात्री के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की है। प्रवक्ता ने कहा कि विस्तारा में हम यात्रियों के ऐसे किसी भी दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करते जिससे हमारे कर्मचारियों और अन्य यात्रियों की सुरक्षा या सम्मान खतरे में पड़ जाए। हमने मामले की जानकारी पुलिस तथा अन्य संबद्ध एजेंसियों को दे दी है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 
 
विस्तारा के एक अधिकारी ने बताया कि यदि यात्री को दोषी पाया जाता है तो हम निश्चित तौर पर उसका नाम 'नो फ्लाई सूची' में डालने की अनुशंसा करेंगे। फिलहाल हम जांच पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर हम इस संबंध में फैसला करेंगे।
 
नो फ्लाई सूची के नियमों के अनुसार, यौन उत्पीड़न का दोषी पाए जाने पर आरोपी यात्री को छह महीने तक के लिए इस सूची में डाला जा सकता है। दिल्ली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी यात्री 62 वर्षीय राजीव वसंत दानी है जो पुणे का रहने वाला है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354ए के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमें अधिकतम तीन साल तक की सजा और जुर्माने का प्रावधान है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

CM सिद्धारमैया ने बताई अपनी प्रेम कहानी, क्या उन्हें मिल पाया अपना प्यार?

गर्मी ने बढ़ाया पानी का संकट, जलाशयों के जल स्तर में भारी गिरावट

मैं ठीक हूं, बुद्धि का इस्तेमाल करें भाजपा नेता : नवीन पटनायक

गोलगप्पों के लिए खूनी खेल, घर की छत से चली ताबड़तोड़ गोलियां, वीडियो हुआ वायरल

Porsche car accident Pune: सबूत छिपाने की कोशिश, आरोपी का पिता न्यायिक हिरासत में

Lok Sabha Elections 2024 : छठे चरण में 58 सीटों पर 59 प्रतिशत से ज्यादा मतदान, बंगाल में मामूली झड़प, दिल्ली में EVM में आई खराबी

राजकोट के TRP गेम जोन में लगी भीषण आग में 26 लोगों की मौत, मरने वालों में बच्चे भी शामिल

अलवर जिले में अपहरण के बाद विवाहिता से गैंगरेप, ठगी भी की

केरल में मूसलधार बारिश से संपत्ति को नुकसान, IMD ने जताया भारी वर्षा का पूर्वानुमान

मेरे पिता की खाल क्‍यों खींची, उन्‍हें टुकड़ों में क्‍यों काटा?

अगला लेख