मनीष सिसोदिया 1 जून तक न्यायिक हिरासत में

Webdunia
मंगलवार, 23 मई 2023 (13:26 IST)
Manish Sisodiya News : दिल्ली की एक अदालत ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि एक जून तक बढ़ा दी। कोर्ट ने जेल प्राधिकारियों को आप नेता को जेल में किताबों के साथ ही एक कुर्सी तथा मेज उपलब्ध कराने पर विचार करने का भी निर्देश दिया।
 
जब सिसोदिया को अदालत कक्ष से बाहर लाया जा रहा था, तो उन्होंने दिल्ली के सेवाओं के मामले पर केंद्र के अध्यादेश पर एक विधेयक लाए जाने के संदर्भ में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी बहुत अहंकारी हो गए हैं।
 
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर 2021 को आबकारी नीति लागू की थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच सितंबर 2022 में यह नीति रद्द कर दी थी। सिसोदिया इस संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) तथा प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा दर्ज मामलों में आरोपी हैं।

ALSO READ: पुलिस ने कोर्ट में गर्दन पकड़कर मनीष सिसोदिया को खींचा, वायरल वीडियो पर बवाल
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री और तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिस कर्मी सिसोदिया की गर्दन पकड़कर उन्हें खींचता दिखाई दे रहा है। इस वीडियों पर बवाल मच गया। आप नेताओं ने वीडियो शेयर कर दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दुर्व्यवहार को दुष्प्रचार बताया। पुलिस ने कहा कि न्यायिक हिरासत में बयान जारी करना गैर कानूनी है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्‍टि से यह कदम उठाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में ढेर

LIVE: संभल में मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान बवाल, भीड़ ने किया पथराव, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

जीत के जश्न के दौरान बड़ा हादसा, गुलाल से लगी आग, MLA शिवाजी पाटिल झुलसे

महाराष्‍ट्र चुनाव में 21 महिलाओं ने मारी बाजी, किस पार्टी से कितनी महिला MLA?

कैलाश मकवाना होंगे मध्यप्रदेश के नए DGP

अगला लेख