रामनगरी अयोध्या पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह, हनुमान गढ़ी और कनक भवन का किया दर्शन

संदीप श्रीवास्तव
सोमवार, 21 नवंबर 2022 (22:44 IST)
अयोध्या। मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह अपने परिवार के साथ आज रामनगरी अयोध्या पहुंचे। लखनऊ से कार के जरिए वे सरयू तट स्थित सरयू होटल पहुंचे। यहां से वे सीधे सबसे पहले हनुमंत लला के दरबार गए। राष्ट्रपति हनुमानजी की पूजा-अर्चना एवं आरती के दौरान भक्ति भाव में लीन दिखे। इस दौरान हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने रामनाम और माला पहनाकर उनका स्वागत-सत्कार किया।

श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने राष्ट्रपति का भव्य अभिनंदन किया। राष्ट्रपति ने इसके बाद राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्यों को भी देखा। मंदिर निर्माण कार्य का साक्षी बनकर राष्ट्रपति निहाल नजर आए।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि यहां आकर सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो प्रभु श्रीराम ने हमें बुलाया और उनका दर्शन करने को मिला।

भगवान राम ने ही हमें संदेश दिया यहां आने का। राष्ट्रपति पृथ्वीराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी आने वाली पीढ़ियों का कार्य कर रहे हैं, वैसे ही हम भी मॉरीशस में सनातन धर्म को विशेष मान्यता देते हैं।जैसे कि शिवरात्रि, होली, रामनवमी, दुर्गा पूजा और दशहरा, यह सब हमारे यहां बराबर मनाया जाता है।

बता दें कि इसके बाद राष्ट्रपति सिद्ध पीठ कनक भवन पहुंचे और कनक बिहारी सरकार की पूजा-अर्चना और आरती की। कनक भवन के दर्शन के बाद राष्ट्रपति सरयू होटल रवाना हो गए। यहां भोजन के बाद वे दोपहर 1 बजे मॉरीशस रवाना हो गए। रामनगरी में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जगह-जगह रूट डायवर्शन किया गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi UK Visit : PM मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाकात, FTA पर दोनों देशों के हस्ताक्षर, क्या होगा सस्ता

Extra marital affairs के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का निकाह टूटने की कगार पर

कौन हैं अजय सेठ, जो संभालेंगे IRDAI की कमान?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA गठबंधन की एकता की अग्निपरीक्षा!

बिहार SIR : चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, 1 माह में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

सभी देखें

नवीनतम

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

राहुल गांधी के दावे को चुनाव आयोग ने किया खारिज, कर्नाटक से जुड़े आरोपों को बताया बेबुनियाद

UP : जौनपुर में नदी में नहाते समय डूबने से 2 किशोरों की मौत

इंदिरा गांधी को पीछे छोड़कर सर्वाधिक समय तक लगातार प्रधानमंत्री रहने वाले दूसरे नेता बनेंगे नरेन्द्र मोदी

गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्द्धन जैन का इंटरनेशनल कनेक्शन, STF की जांच में चौंकाने वाले खुलासे

अगला लेख