राजा और सोनम रघुवंशी के परिवार पर मुकदमा करेगी मेघालय सरकार!

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 10 जून 2025 (13:29 IST)
Meghalaya minister Alexander Laloo Hek News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड के पर्दाफाश के बाद मेघालय सरकार आक्रामक हो गई है। मेघालय के वित्त मंत्री अलेक्जेंडर लालू हेक ने राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के परिजनों से माफी की मांग की है, अन्यथा मानहानि का मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि राजा और सोनम दोनों के परिवारों ने ही मेघालय पुलिस पर असहयोग का आरोप लगाया था। 
 
मेघालय पुलिस की तारीफ : मेघालय के मंत्री अलेक्जेंडर लालू ने एएनआई से कहा कि हम मेघालय पुलिस के आभारी हैं कि उन्होंने कड़ी कार्रवाई की और 7 दिनों के भीतर जांच पूरी कर ली। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि राजा और सोनम रघुवंशी के परिवार से मेघालय और यहां के लोगों की छवि खराब करने के लिए माफी मांगें। उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों को मेघालय के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। अन्यथा हम उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे।  ALSO READ: सोनम की पांच गलतियां जो राजा रघुवंशी हत्‍याकांड में उसे पहुंचाएंगी सलाखों के पीछे
<

#WATCH | Shillong: Meghalaya Minister Alexander Laloo Hek says, "We are thankful to the Meghalaya Police for their crackdown and complete investigation within seven days. Now we are seeking an apology from the families of Raja and Sonam Raghuvanshi for tarnishing the image of… pic.twitter.com/rjGP1zxEtp

— ANI (@ANI) June 10, 2025 >
क्या थे परिजनों के आरोप : उल्लेखनीय है कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम के लापता होने के मामले में परिवारों ने मेघालय सरकार और वहां की पुलिस के पर असहयोग के गंभीर आरोप लगाए थे। राजा के भाई सचिन ने आरोप लगाया था कि मेघालय सरकार और पुलिस का रवैया ऐसा है कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं। सोनम के भाई गोविंद ने भी कहा था कि शिलांग पुलिस के असहयोग के कारण वह थक चुका है। ALSO READ: सोनम ने ही कराई पति राजा की हत्या, यूपी में सरेंडर किया, 3 आरोपी भी गिरफ्तार
 
गोविंद ने कहा कि शिलांग के एसपी और टीआई ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया है। राजा के भाई ने भी आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरू से ही सही व्यवहार नहीं किया। 17 दिन बाद भी राजा और सोनम की कॉल डिटेल्स उपलब्ध नहीं कराई गई है। सात दिन बाद भी राजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं दी गई है। 23 मई को राजा और सोनम दोनों लापता हो गए थे। बाद राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ था, जबकि 8 जून की रात यूपी में गाजीपुर के एक ढाबे से सोनम रघुवंशी को यूपी पुलिस ने पकड़ा था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख