मिशन 24 पर नीतीश कुमार, मल्लिकार्जुन खरगे के घर बड़ी बैठक, राहुल गांधी भी थे मौजूद

Webdunia
सोमवार, 22 मई 2023 (17:43 IST)
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की मुहिम पर हैं। इसे लेकर नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। 
 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकजुटता के प्रयासों के तहत सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की।
 
माना जा रहा है कि खरगे के आवास '10 राजाजी मार्ग' पर हुई इस मुलाकात में विपक्षी एकजुटता के प्रयासों को मजबूत करने और पटना में संभावित बैठक को लेकर चर्चा हुई है। आने वाले दिनों में बिहार की राजधानी पटना में विपक्ष के प्रमुख नेताओं की एक बैठक हो सकती है।
<

आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और श्री @RahulGandhi से बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar ने मुलाकात की। pic.twitter.com/FFCckRhnLH

— Congress (@INCIndia) May 22, 2023 >
इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और और जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद थे।
 
इससे पहले, गत शनिवार को कर्नाटक में सिद्धरमैया और उनकी सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के कई प्रमुख नेता नजर आए थे और यहां से विपक्षी एकजुटता का संदेश देने का प्रयास किया गया था।
 
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पिछले कुछ महीनों से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और जद (यू) के शीर्ष नेता नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता का प्रयास कर रहे हैं।
 
इस प्रयास के तहत खरगे कई विपक्षी नेताओं से बात और मुलाकात कर चुके हैं। दूसरी तरफ नीतीश कुमार भी कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर (सभी को) एक मंच पर आने की सलाह दे चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को लग सकता है तगड़ा झटका

ATM से निकला कटा-फटा नोट तो किसकी जिम्मेदारी, कैसे बदलवा सकते हैं, बैंक करे मना तो क्या है RBI का नियम

EPFO की पेंशन से जुड़ी बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बड़े नियम में किया बदलाव

इस Eye Drop से 15 मिनट में चश्‍मा हटने का दावा, असर सिर्फ 4 घंटे, इस दावे पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर

बुलडोजर पर भिड़े CM योगी और अखिलेश, किसने क्या कहा?

Weather Updates: भारी बारिश से आंध्र में 65 हजार घरों को नुकसान, IMD ने दिया 18 राज्यों में भारी वर्षा का अलर्ट

पहली लिस्ट जारी होते ही हरियाणा भाजपा में बवाल, MLA लक्ष्मण नापा का इस्तीफा

सुनीता केजरीवाल पर क्यों भड़कीं स्वाति मालीवाल, क्या है बिभव कुमार से इसका कनेक्शन?

पुलिस फोर्स में महिलाओं की संख्या बढ़ाना क्यों है जरूरी?

एयरपोर्ट के बाहर मिला विमान के इंजन का हिस्सा, DGCA ने दिए जांच के आदेश

अगला लेख