गुजरात का मोढेरा देश का पहला सोलर विलेज, सूर्य मंदिर वाले इस गांव में 1300 से ज्यादा सोलर पैनल

Webdunia
रविवार, 9 अक्टूबर 2022 (10:17 IST)
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को तीन दिवसीय दौरे गुजरात और मध्यप्रदेश के दौरे पर है। मोदी शाम को गुजरात पहुंचेंगे और मेहसाणा जिले के मोढेरा गांव में करीब 3,900 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। वह मोढेरा को चौबीसों घंटे सौर ऊर्जा से चलने वाला भारत का पहला गांव भी घोषित करेंगे। 
 
मोदी मोढेरा को 24x7 सौर ऊर्जा से चलने वाला भारत का पहला गांव घोषित करेंगे। अपनी तरह की यह पहली परियोजना मोढेरा शहर के सौरकरण के मोदी के दृष्टिकोण को साकार करती है। केंद्र और राज्य सरकार ने दो चरणों में इस सोलर विलेज बनाया है।
 
इस परियोजना के तहत जमीन पर एक सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया है और आवासीय व सरकारी इमारतों की छतों पर 1,300 से अधिक सौर पैनल लगाए गए हैं, जो एक बैटरी ऊर्जा संरक्षण प्रणाली (BSES) के जरिये आपस में जुड़े हुए हैं। यह परियोजना दर्शाएगी कि कैसे भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता जमीनी स्तर पर लोगों को सशक्त बना सकती है। यह प्रणाली सूर्य मंदिर से मात्र 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस प्रोजेक्ट को 'सोलराइजेशन ऑफ मोढेरा सन टेम्पल एंड टाउन' का नाम दिया गया है।
 
 
क्या है पीएम मोदी के अन्य कार्यक्रम : प्रधानमंत्री सोमवार को भरूच जिले के आमोद में होंगे, जहां वह 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह सोमवार को अहमदाबाद में जरूरतमंद छात्रों के लिए बनाए गए शैक्षिक परिसर ‘मोदी शैक्षिक संकुल’ के पहले चरण का उद्घाटन भी करेंगे। यह परियोजना छात्रों को समग्र विकास के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराएगी।
 
सोमवार शाम को मोदी जामनगर में 1,460 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। वह मंगलवार को राजकोट जिले के जामकंदोरना में एक सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 1,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी करेंगे।
 
मंगलवार को मोदी मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचेंगे, जहां वह ‘महाकाल लोक’ का उद्घाटन करेंगे। ‘महाकाल लोक’ महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए तैयार परियोजना है। इसका मकसद पूरे क्षेत्र में भीड़भाड़ कम करना और विरासत संरचनाओं के संरक्षण व रखरखाव पर विशेष जोर देना है। ‘महाकाल लोक’ परियोजना के तहत महाकालेश्वर मंदिर परिसर का करीब सात गुना विस्तार किया जाएगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

राम मंदिर में रामलला व उनके दरबार की सुरक्षा त्रिस्तरीय एवं सम्पूर्ण परिसर कड़ी सुरक्षा में

Heavy rain in Bhopal : भोपाल में भारी बारिश, स्कूल में छु‍ट्टी का ऐलान

Delhi में भारी बारिश से यातायात व्यवस्था चरमरा गई, कई इलाकों में जलभराव

9 तारीख को क्या हुआ, राहुल गांधी के सवाल का PM मोदी ने दिया जवाब, मगर...

राजधानी दिल्ली में जलभराव को लेकर Aap ने साधा दिल्ली सरकार पर निशाना, किए अनेक सवाल

अगला लेख