मोदी कहते हैं NDA 400 पार, मैं कहती हूं अकेले BJP 400 पार

राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली पूर्व मंत्री उमा भारती पहुंचीं अयोध्या

संदीप श्रीवास्तव
शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (22:28 IST)
Uma Bharti on Lok Sabha elections: भाजपा नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने अयोध्या में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं एनडीए के साथ 400 सीटें जीतेंगे, लेकिन मैं कहती हूं कि अकेले भाजपा ही 400 पार करेगी। एनडीए की सीट उसके अलावा होंगी। सरकार एक बार फिर एनडीए की ही बनेगी। 
 
राहुल गांधी के राम मंदिर से जुड़े बयान पर उमा भारती ने कहा कि राम की लहर ही नहीं राम की हुमार है। समुद्र हुमार है।  सनातन से अनादि काल तक धरती पर राम ही हैं। राहुल गांधी का बोलना उनकी मजबूरी है क्योंकि उन्होंने अपने हलफनामे में राम का अस्तित्व ही नकार दिया था।  जिन्होंने राम के अस्तित्व को माना ही नहीं है, उनको ना लहरें दिखेंगी ना ही हिलोर। 
 
गठबंधन पर उन्होंने बोला कि कुछ भी नहीं है। गांठ ही नहीं जुड़ेगी। विपक्ष ने ठीक से अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई क्योंकि विपक्ष की भी देश के प्रति जिम्मेदारी होती है। खाली आलोचना करना उसका काम नहीं होता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में 15 से 20 सीटों पर सिमट जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि हमारी आस्था मथुरा, काशी और अयोध्या में थी। 1991 में जब बिल आया था उसमें अयोध्या को विवादित मानकर अलग कर दिया गया था। मथुरा और काशी प्रतिबंधित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि मथुरा और काशी में मंदिर बनना बहुत जरूरी है। मेरी आस्था कोर्ट में नहीं है मेरे दिल में है और यह रहेगी। यह तब तक रहेगी जब तक वहां पर मंदिर नहीं बन जाएगा।
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वह बयान कि मथुरा और काशी हमको दे दो बाकी मस्जिद तुम ले लो, इस पर उमा भारती ने कहा कि यह मुख्यमंत्री जी ने नहीं कहा था, उससे पहले मैंने पार्लियामेंट में यह बात कही थी। इस मामले में 1991 में मैं दिल्ली में बोल चुकी हूं। योगी जी ने मेरी बातों को ही रिपीट किया है। 
 
मनोज पांडे ने किए रामलला के दर्शन : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक रहे मनोज पांडे ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने के बाद अपनी पार्टी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने पार्टी की बैठक में विधायकों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने के लिए कहा था, लेकिन उन सभी को रोका गया।
 
उन्होंने इसे दुर्भाग्यशाली बताते हुए कहा कि सोचिए उसे समय कितना दुख हुआ होगा। इसी के साथ उन्होंने सपा में रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी हमला बोला और कहा कि जब भी देवी-देवताओं पर अनर्गल प्रलाप हुआ है। तब हमेशा मनोज पांडे विरोध में चट्टान की तरह खड़े रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि बिना राम के हम सब कुछ नहीं है, वही हम सबके पालक हैं। साफ जाहिर है मनोज पांडे सीधे तौर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव को राम विरोधी बता रहे हैं और पार्टी में टूट के लिए भी यही मुख्य कारण बता रहे हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : साइकल चालक की दुर्घटना में मौत, बीमा कंपनी ने परिजन से मांगा ड्राइविंग लाइसेंस, उपभोक्ता आयोग ने सुनाया यह फैसला

कौन हैं AIADMK के पलानीस्वामी, जिन पर भाजपा ने भरोसा दिखाया?

पराली ने घोला इंदौर की हवा में जहर, घरों तक आया काला कचरा, IIT Indore ने किया था अलर्ट, क्‍यों नहीं हो रही कार्रवाई?

पिछड़ी जातियों को लेकर आंध्र के CM चंद्रबाबू नायडू ने किया यह वादा

ट्रंप टैरिफ पर भारत को बड़ी राहत, 9 जुलाई तक नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

सभी देखें

नवीनतम

आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ता उग्र, अखिलेश यादव का बयान- यह सेना वेना सब नकली है

इलेक्ट्रिक वाहन नीति से तैयार होंगी 20000 नौकरियां, जानिए क्‍या है दिल्ली सरकार का प्‍लान

प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर दिल्ली के लाल किले में हो रहे सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य की प्रस्तुति की पहल को सराहा

Waqf को लेकर BJP ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, प्रदर्शनों के नाम पर भड़का रहीं हिंदू विरोधी हिंसा

AI का पत्रकारिता पर असर: अवसर या संकट, स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के पत्रकारिता महोत्सव में उठे सवाल

अगला लेख