Monsoon 2023 : क्या इस साल पड़ने वाला है सूखा? आ गया मॉनसून का पहला अनुमान, कितनी होगी बारिश

Webdunia
सोमवार, 10 अप्रैल 2023 (16:47 IST)
नई दिल्ली। Monsoon 2023 in India: इस वर्ष देश में मॉनसून कैसा रहने वाला है। मॉनसून को लेकर पहला अनुमान आ गया है। वेदर रिपोर्ट देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने मॉनसून 2023 का पूर्वानुमान जारी किया है। स्कायमेट के अनुसार इस साल सामान्य से कम मॉनसून का अनुमान है। पहले अनुमान में बारिश सामान्य से कम रह सकती है। स्काईमेट के अनुसार सामान्य बारिश होने की सिर्फ 25 प्रतिशत संभावना है।

इस साल 20 प्रतिशत सूखा पड़ सकता है। लॉन्ग पीरियड एवरेजका 94 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। सूखा पड़ने की भी 20% संभावना है। 
 
झेलना पड़ सकता है सूखा : ला नीना खत्म हो चुका है और आने वाले दिनों में अल नीनो के चलते मॉनसून के कमजोर रहने की संभावना बन रही है। स्काईमेट के अनुसार इस बार मॉनसून पर अल नीनो का खतरा मंडरा रहा है। 
 
इस कारण से बारिश सामान्य से काफी कमजोर रहती है और देश को सूखा झेलना पड़ सकता है। मौसम ज्यादा गरम रहने से फसलों पर भी बुरा असर पड़ने की संभावना है। 
प्रशांत महासागर में जब समुद्र की ऊपरी सतह गर्म होती है तो अल नीनो का प्रभाव पड़ता है। इसका असर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पर पड़ता है। अनुमान के मुताबिक कि अल नीनो का प्रभाव मई-जुलाई के बीच लौट सकता है। देश में मॉनसून भी पूरी तरह से जून से सितंबर के बीच सक्रिय होता है। स्कायमेट के अनुमान के मुताबिक अल नीनो के चलते सूखा पड़ने की भी आशंका है।
 
1197 में हुई थी सामान्य से ज्यादा बारिश : गर्मी में अल नीनो के प्रभाव से बारिश कम होती है, लेकिन यह तय नहीं है, क्योंकि 1997 में ताकतवर अल नीनो के बावजूद सामान्य से ज्यादा बारिश हुई थी, जबकि 2004 में कमजोर अल नीनो के बावजूद गंभीर सूखा पड़ा था। स्कायमेट का अनुमान है कि पूरे देश के लिए अच्छी खबर नहीं है। खासकर, खेती के लिहाज से तो बिलकुल नहीं। 
 
अनुमान है कि इस बार मॉनसून में बारिश कम होगी। मॉनसून सीजन जून से सितंबर तक होता है। पिछले साल अच्छी बारिश हुई थी। इसके बावजूद देश का 17% इलाका सूखे की चपेट में रहा। पिछली साल जिन इलाकों कम बारिश हुई थी।
 
इनमें उत्तरप्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाके और उत्तर पूर्व के कुछ राज्य थे। ये साल अल-नीनो (El-Nino) का हो सकता है। इसका अर्थ यह कि मॉनसून में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जर्नलिस्‍ट से प्‍यार, बिन ब्‍याही मां बनीं, फिर टूटा दिल, क्‍यों खास है इटली की PM Giorgia Meloni की Love Story?

फेसबुक के अलर्ट ने बचाई प्रोफेसर की जान, पत्नी मायके से नहीं आ रही थी, लाइव सुसाइड करने पहुंचे प्रोफेसर

PPE किट पहनकर किया बुजुर्ग का अंतिम संस्कार, मधुमक्खियों ने कर दिया था परिजनों पर हमला

जी7 शिखर सम्मेलन में पोप फ्रांसिस से मिले PM मोदी, भारत आने का दिया न्योता

Indore में कॉल सेंटर का भंडाफोड़, Share Market में निवेश के नाम पर ठगी, 8 आरोपी गिरफ्तार

रूद्रप्रयाग में 250 मीटर नीचे गिरा टैंपो ट्रैवलर, 10 लोगों की मौत, कई घायल

Melodi : मेलोनी के वायरल वीडियो पर आया PM मोदी का रिएक्शन, अब बनी मेलोडी टीम

Multiple Sim होने पर लगेगा चार्ज, ऐसे दावों पर क्या बोला TRAI

अभिषेक बनर्जी ने साधा BJP पर निशाना, कहा- चुनाव ने अहंकार मिट्टी में मिला दिया

साहित्य अकादमी ने 2024 के लिए युवा पुरस्कार की घोषणा, जानिए किस भाषा में किसे मिलेगा पुरस्‍कार?

अगला लेख