Live Updates : केरल में Corona के 25000 से ज्यादा केस, 177 की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 10 सितम्बर 2021 (18:27 IST)
-केरल में शुक्रवार को 25 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस आए, जबकि 177 लोगों की मौत हो गई।

06:22 PM, 10th Sep
-भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट कोरोनावायरस की वजह से रद्द कर दिया गया है। यह टेस्ट आज शुरू होने वाला था। टीम इंडिया के फिजियो योगे परमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैच में असमंजस की स्थिति थी।

02:03 PM, 10th Sep
-भारत ने टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाई है, पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच बाद में खेला जा सकता है : बीसीसीआई सूत्र
-बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार खिलाड़ियों का परीक्षण नेगेटिव आया था लेकिन खिलाड़ी आगे परीक्षण पॉजिटिव आने की दशा में 10 दिन तक पृथकवास पर रहने का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे।

01:17 PM, 10th Sep
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर सरकार पर तंज करते हुए आज कहा कि देश को विकास के नाम पर आत्मनिर्भर बनाने का ढोंग किया जा रहा है। गांधी ने ट्वीट किया, 'देश का विकास कर के एक 'आत्मनिर्भर' 'अंधेर' नगरी बना दी।'
 
उन्होंने बेरोजगारी को लेकर एक अखबार में छपी खबर पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़े के अनुसार बेरोज़गारी एक साल में 2.4 फीसदी बढ़कर 19.3 फीसदी हुई है।

12:23 PM, 10th Sep
चंडीगढ़ में कुछ ही देर में 32 किसान संगठनों की राजनीतिक दलों के साथ बैठक हो रही है। इसमें शामिल होने के लिए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी पहुंचे। शाम 4 बजे किसान संगठनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होगी।

09:51 AM, 10th Sep
गणेश चतुर्थी के अवसर पर शुक्रवार को बीएसई, एनएसई, विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार, जिंस और मुद्रा बाजार सहित सभी प्रमुख वित्तीय बाजार बंद हैं।

09:47 AM, 10th Sep
कोरोना काल में आज देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। सरकार ने त्योहार को लेकर गाइडलाइंस जारी की है। बीएमसी ने मुंबई में श्रद्धालुओं के पंडाल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जुलूस में शामिल होने वालों के लिए टीकाकरण जरूरी किया गया है। इसमें 10 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं रहेगी।

08:55 AM, 10th Sep
7 माह में पहली बार बाइडन ने जिनपिंग से की बात
-अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 7 महीने में पहली बार गुरुवार को चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग से बात की।
-बाइडन ने जिनपिंग को यह संदेश दिया कि अमेरिका चाहता है कि दोनों देश प्रतिस्पर्धी रहें लेकिन भविष्य में दोनों देशों के बीच ऐसी कोई स्थिति न हो जहां संघर्ष के हालात हो जाएं।

08:10 AM, 10th Sep
केंद्र सरकार ने नए आयकर पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ियों और कोविड-19 महामारी के बीच वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है। इससे पहले आईटीआर भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 थी। आम तौर पर व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आईटीआर भरने करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई होती है।

07:43 AM, 10th Sep
अमेरिका में बच्चों पर टूटा कोरोना का कहर
-अमेरिका में तीसरी लहर में बच्चों पर टूटा कोरोना का कहर। बीते एक सप्ताह के दौरान बच्चों में संक्रमण के 2.5 लाख से ज्यादा मामले सामने आए। अस्पतालों में कुल 2396 कोरोना संक्रमित बच्चे भर्ती। 
-अमेरिका में मिल रहे कोरोना के नए मामलों में 26 फीसदी केवल बच्चे हैं।


07:38 AM, 10th Sep
राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गणेश चतुर्थी की बधाई दी। ट्वीट कर कहा, मेरी कामना है कि कोविड-19 के विरुद्ध किए जा रहे हमारे प्रयासों को विघ्नहर्ता गणेश सफल बनाएं और सभी को सुख एवं शांति प्रदान करें। आइए, हम सब कोविड-अनुकूल व्‍यवहार करते हुए यह त्‍योहार मनाएं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख