AAP सांसद संजय सिंह ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी खुद योगी आदित्यनाथ के कार्यों से हैं नाखुश

अवनीश कुमार
शनिवार, 16 जनवरी 2021 (19:06 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 4 दिनों से इस प्रकार की चर्चा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने योगी आदित्यनाथ के कार्यों से नाखुशी जताते हुए अपने एक नुमाइंदे आईएएस अधिकारी को नौकरी से इस्तीफा दिलवाकर उत्तर प्रदेश भाजपा में भेजा है।

भाजपा के अंदर काफी खींचतान और आपसी झगड़े की सूचनाएं बाहर आ रही हैं,मोदी जी के दूत आईएएस अधिकारी ने उत्तर प्रदेश के सभी भाजपा नेताओं से मुलाक़ात की मगर योगी आदित्यनाथ से नहीं की क्यों?वर्तमान में उत्तर प्रदेश की जो हालत बनी हुई थी उसको लेकर कहीं ना कहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में योगी आदित्यनाथ के प्रति नाराज़गी बनी थी इसलिए उन्होंने अपना एक नुमाइंदा उत्तर प्रदेश भेजा है।

हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय से जो फोटो बाहर आई थी, उसमें साफ़-साफ़ प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ के बीच की दूरी नज़र आ रही है,वह तस्वीर बता रही है कि जो भेदभाव दिखाने का काम योगी आदित्यनाथ दूसरों के साथ करते हैं अब वही काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके साथ किया है।

संजय सिंह ने कहा कि पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा के रूप में मोदी जी ने अपना जो नुमाइंदा भेजा है उत्तर प्रदेश में उनके उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की भी चर्चा चल रही है। इसके पीछे मुख्य वजह यह है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश का बेड़ा गर्क कर रखा है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों नरेंद्र मोदी के बेहद खास माने जाने वाले आईएएस अधिकारी एके शर्मा ने रिटायरमेंट लेने के ठीक बाद उत्तर प्रदेश के लखनऊ पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी और उसके अगले दिन ही बीजेपी ने उन्हें पार्टी की ओर से एमएलसी का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

Bihar: बाढ़ से मिलेगी निजात, कोसी मेची अंतरराज्यीय लिंक परियोजना को मिली मंजूरी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

प्रियंका गांधी का वायनाड में पर्यटन क्षमता बढ़ाने का आह्वान, दीर्घकालिक खाका तैयार करने को कहा

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

अब तक 636 भारतीय नागरिक अमेरिका से निर्वासित, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

अगला लेख