16 घंटे में 900 किमी तय कर रोपड़ से बांदा जेल पहुंचा मुख्तार अंसारी

Webdunia
बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (07:51 IST)
लखनऊ। पुलिस ने 16 घंटे में 900 किमी तय कर पंजाब की रोपड़ जेल से माफिया डान मुख्तार अंसारी को बांदा जेल शिफ्ट कर दिया है। इस दौरान 3 बार उनका रास्ता बदला गया।
 
भारी भरकम सुरक्षा इंतजाम के बीच मऊ के बाहुबली बसपा विधायक को फिरोजाबाद, इटावा और कानपुर के रास्ते बांदा ले जाया गया। इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी थी। मुख्तार के काफिले में शामिल वाहनों को ईधन भरवाने के लिए जेवर पेट्रोल पंप पर रोका गया था।
 
उधर बांदा जेल में सुरक्षा के कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मंडल कारागार परिसर से लेकर मुख्य द्वार तक और मुख्य द्वार से बैरक तक जेल परिसर को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया। परिसर से लेकर मुख्य द्वार और बैरक तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।
 
परिसर के बाहर सड़क के किनारे बने द्वार के निकट पक्की सुरक्षा पोस्ट बनाई गई है। परिसर में जिला पुलिस और पीएसी की भी तैनाती की गयी है। मुख्तार को जेल की बैरक नंबर 15 में पहुंचाया गया।
 
बांदा जेल में सजा काट चुका है यह दुर्दांत अपराधी : करीब 600 कैदियों की क्षमता वाली बांदा जेल कई बाहुबली और दुर्दांत अपराधियों को जगह दे चुका है जिनमें खुद मुख्तार के अलावा कुंडा के विधायक राजा भैया, इलाहाबाद के बाहुबली अतीक अहमद, शीलू हत्याकांड के आरोपी विधायक पुरुषोत्तम द्विवेदी शामिल रहे हैं। बांदा जेल में ददुआ, बलखड़िया, गौरी यादव, संग्राम सिंह जैसे डकैत भी सजा काट चुके है या काट रहे हैं।
 
नहीं चलेगी बाहुबली की दादागिरी : मुख्तार अंसारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के 24 थानों में 52 केस दर्ज हैं। उसे बांदा जेल से पिछले साल 21 जनवरी को पंजाब में रोपड़ जिले की रूपनगर जेल में शिफ्ट किया गया था। जेल सूत्रों का कहना है कि इससे पहले मुख्तार को सभी सुविधायें मुहैया कराई जाती थी। यहां तक कि उसकी बैरक में निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिये विशेष जनरेटर सेट का इंतजाम किया गया था हालांकि इस बार बाहुबली की दादागिरी इस जेल में नहीं चलेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

LAC पर बलों की तैनाती असामान्य, सुरक्षा की अनदेखी नही, चीन के साथ सीमा विवाद पर जयशंकर

राहुल गांधी की डिबेट की चुनौती को BJP ने स्वीकारा, इस नेता का दिया नाम

चुनाव में BJP का समर्थन करेंगे बाहुबली धनंजय सिंह, जौनपुर से BSP ने काट दिया था पत्नी का टिकट

Lok Sabha election 2024 : PM मोदी या राहुल गांधी, दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर, जानिए संपत्ति

PM मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए देशभर से आ रहे हैं लोग, श्याम रंगीला को नहीं मिला नामांकन

weather update : राजस्थान में तापमान 44.2 डिग्री पार, हीटवेव का अलर्ट, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां

300 सीटें जीतने पर अयोध्या में राम मंदिर बना, 400 सीटों पर मथुरा में बनेगा कृष्ण मंदिर

पाकिस्तान के अरबपति बोले- हमें भी चाहिए मोदी जैसा नेता, तीसरी बार जरूर बनेंगे PM

अच्छी बात है कि मोदी 600 पार नहीं कह रहे, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कितने करोड़ की है संपत्ति?

अगला लेख