मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव BJP से नाराज, समाजवादी पार्टी के संपर्क में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Aparna Yadav unhappy with BJP: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भाजपा से नाराज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि वे समाजवादी पार्टी के संपर्क में हैं। अपर्णा और सपा के बीच पुल का उनके काका ससुर शिवपाल ‍यादव (Shivpal Yadav) कर रहे हैं। दरअसल, अपर्णा की यह नाराजगी उन्हें यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाने के बाद सामने आई है। अपर्णा को उम्मीद थी कि उन्हें आयोग का अध्यक्ष पद मिलेगा, लेकिन उपाध्यक्ष पद मिलने से वे काफी निराश बताई जा रही हैं। 
 
दरअसल, अपर्णा यादव लंबे समय से भाजपा से उम्मीद लगाए बैठे थीं। विधानसभा चुनाव में भी वे लखनऊ कैंट सीट से टिकट चाहती थीं, लेकिन तब भी उनकी उम्मीदों को झटका लगा था। बावजूद इसके वे शांत थीं, लेकिन महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद उनकी नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। कहा तो यह भी जा रहा है कि वे उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने को तैयार नहीं है। हालांकि भाजपा को उम्मीद है कि उन्हें मना लिया जाएगा। ALSO READ: मुलायम की बहू अपर्णा यादव को CM योगी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
 
क्या कहा भाजपा अध्यक्ष चौधरी ने : इस बीच, यूपी भाजपा के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि पार्टी के लिए सभी कार्यकर्ता महत्वपूर्ण हैं। किसे क्या भूमिका मिलनी चाहिए यह फैसला पार्टी करती है। पार्टी सबको साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि पार्टी के हर कार्यक्रम में अपर्णा की सहभागिता होती है। 
 
उल्लेखनीय है कि मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव ने 19 जनवरी 2022 को भाजपा में शामिल हुई थीं। हालांकि उन्होंने उसी समय स्पष्ट कर दिया ता कि वे यादव परिवार के किसी भी व्यक्ति के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगी न ही उनके खिलाफ प्रचार करेंगी। 2017 में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से चुनाव हारने वालीं अपर्णा को उम्मीद थी कि भाजपा उन्हें लखनऊ कैंट से उम्मीदवार बनाएगी, लेकिन उनकी उम्मीदों पर पारी फिर गया था। ALSO READ: बुलडोजर पर भिड़े CM योगी और अखिलेश, किसने क्या कहा?
 
अखिलेश से नहीं बैठती पटरी : माना जा रहा है कि यदि अपर्णा महिला आयोग उपाध्यक्ष का कार्यभार नहीं संभालती हैं तो वे एक बार फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि उनके संबंध अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव से अच्छे नहीं हैं। लेकिन, शिवपाल यादव के माध्यम से वे फिर से सपा में एंट्री ले सकती हैं। उनके शिवपाल से अच्छे संबंध हैं। अपर्णा मूलत: उत्तराखंड की है और उन्हें मुख्‍यमंत्री योगी का करीबी भी माना जाता है। फिलहाल अपर्णा को लेकर अटकलें हैं क्योंकि अभी उनकी तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Generation Z protests in Nepal : बैंकों में लूटपाट, एयरपोर्ट पर आग, नेपाल में किस दिशा में जा रहा है जनरेशन जेड का प्रदर्शन

सीपी राधाकृष्णन होंगे भारत के उपराष्ट्रपति, सुदर्शन रेड्‍डी को मिली शिकस्त

sudan gurung : नेपाल में बारुद को चिंगारी देने वाले 36 साल के सुदन गुरुंग कौन हैं, क्यों मचवाया कांठमांडू में कोहराम, ओली सरकार की किस बात से थे नाराज

कौन है रैपर, कवि और म्‍युजिशियन बालेंद्र शाह जिन्‍हें प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं नेपाली Gen Z?

Operation Sindoor की सफलता में 400 वैज्ञानिकों ने निभाया रोल, 24 घंटे किया काम, ISRO प्रमुख ने बताया कैसे की मदद

सभी देखें

नवीनतम

Sushila Karki : कौन हैं सुशीला कार्की, जो बन सकती हैं नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री

Yamaha की बाइक्स हुई इतनी सस्ती की यकीन करना मुश्किल

फर्जी खबरों पर लगेगी लगाम, संसदीय समिति ने दिए ये सुझाव

नेपाल में Gen-Z जनरेशन विद्रोह के पीछे की Inside Story?

iPhone 16 vs iPhone 17 : iPhone 17 खरीदें या पुराना iPhone 16 ही आपके लिए बेस्ट, तो दूर करें अपना कन्फ्यूजन

अगला लेख