गर्लफ्रेंड ने अपने घर में छिपाया मुंबई में BMW से कुचलने वाले आरोपी को

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 8 जुलाई 2024 (10:08 IST)
Photo : social media
Mumbai BMW Car Accident Case: मुंबई के बीएमडब्ल्यू हिट एंड रन केस का आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। हालांकि पुलिस ने एक्शन लिया है और आरोपी के पिता शिवसेना नेता राजेश शाह को गिफ्तार किया है। शिवसेना नेता और आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह पर उसे भगाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि पुलिस से छिपने के लिए आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड के घर भी छिपा था।

बता दें कि मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार सुबह बीएमडब्ल्यू कार ने एक दुपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी। इससे उस पर सवार एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने राजेश शाह के अलावा, उसके ड्राइवर राजऋषि राजेंद्र सिंह बिदावत को भी अरेस्ट किया है। इन दोनों के खिलाफ केस दर्ज हैं।

पुलिस का कहना है कि आरोपी मिहिर शाह का पिता राजेश शाह पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। साथ ही राजेश पर आरोप है कि उसने ही बेटे मिहिर शाह को बचाने के लिए घर से भगाया। बता दें कि आरोपी कांड करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड के घर में जाकर छिप गया था। इस तरह से पिता पर घर से भगाने और गर्लफ्रेंड पर अपने घर में छिपाने का आरोप है। फिलहाल, पुलिस आरोपी मिहिर की तलाश में जुटी है।

क्या था मामला : वर्ली थाने के एक अफसर के मुताबिक हादसे में मारी गई मृतक महिला की पहचान 45 वर्षीय कावेरी नखवा के तौर पर की गई है। वह सुबह करीब साढ़े पांच बजे एनी बेसेंट रोड पर अपने पति प्रदीप के साथ दुपहिया वाहन से जा रही थीं, तभी बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और उन्हें टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कावेरी नखवा सड़क पर गिर गयीं। आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। कावेरी को सरकारी नायर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कावेरी और उनके पति मछुआरा समुदाय से हैं और वे कोलाबा में ससून डॉक से अपने घर जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि बीएमडब्ल्यू कार मिहिर के पिता राजेश शाह के नाम पर है। राजेश शाह और ड्राइवर राजऋषि राजेंद्रसिंह बिदावत को घटना के बाद रविवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। राजेश शाह और बिदावत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) समेत अन्य प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। राजेश शाह शिवसेना (शिंदे गुट) का नेता है। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

पीडीपी कार्यकर्ताओं से उलझे आप विधायक मेहराज मलिक, फिर भाजपा MLA ने पीटा

वाराणसी में युवती से अलग अलग होटलों में गैंगरेप, 23 में से 9 आरोपी गिरफ्तार

ट्रम्प के 104% टैरिफ वार पर चीन का पलटवार, ट्रम्प टीम में भी फूट पड़ी, आर्थिक महायुद्ध से मंदी का साया गहराया

अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी ने झुलसाया, अब तक का सबसे गर्म साल रहेगा 2025

शिवसेना विधायक ने चेताया, कामरा जब भी मुंबई आएंगे हम उनसे जवाब मांगेंगे

अगला लेख