महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में बांध में दरार से 6 लोगों की मौत, 19 लोग लापता

Webdunia
बुधवार, 3 जुलाई 2019 (03:12 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के तटीय कोंकण क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद एक बांध में दरार आने से निचले इलाकों में पड़ने वाले गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई और 19 लोग लापता हैं।
 
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारी बारिश के बाद रत्नागिरि जिले के तिवारे बांध में मंगलवार रात दरार आ गई। स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 6 शव बरामद हुए हैं और 19 लोग अब भी लापता हैं।
 
बांध में दरार आने से निचले इलाके में पड़ने वाले 7 गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और कम से कम 12 मकान बह गए हैं। रत्नागिरि के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड़ ने पूछे जाने पर कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) तथा राज्य पुलिस के जवान तलाश अभियान चला रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। स्थिति अब नियंत्रण में है। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंधेरा होने और पानी का बहाव अचानक तेज हो जाने के कारण बचाव काम शुरुआत में बाधित हुआ था। स्थानीय जनप्रतिनिधि का आरोप है कि सरकार ने बांध की मरम्मत के उनके अनुरोध की अनदेखी की।
 
उन्होंने दावा किया कि उन्होंने बांध की दीवार में दरारें आने के बारे में प्रशासन को लिखा था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन ने स्वीकार किया कि तिवारे बांध के पास रहने वाले ग्रामीणों ने बांध में दरार होने की शिकायत की थी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख